दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया अपना उच्चतम वनडे स्कोर, क्लासेन-हैंड्रिक्स ने खेली उम्दा पारियां
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 399/7 का स्कोर बनाया है। यह इंग्लिश टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का वनडे में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। प्रोटियाज टीम से हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक (109) लगाया। उनके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। आइए दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआती झटके के बाद डेर डुसेन ने लगाया अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक आज कमाल नहीं कर सके और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हेंड्रिक्स और डेर डुसेन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला। इस बीच डेर डुसेन ने अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 61 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। वह 125 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
शतक से चूके हेंड्रिक्स
आज कप्तान तेम्बा बावुमा अश्वस्थ होने के चलते नहीं खेले और उनकी गैरमौजूदगी में रीजा हेंड्रिक्स ने कमाल की बल्लेबाजी की। हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने रन गति कभी भी धीमी नहीं होने दी। उन्होंने पारी में 133.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 85 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। यह उनका छठा अर्धशतक रहा।
हेंड्रिक्स ने हासिल की ये उपलब्धि
हेंड्रिक्स ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करवा लिया। वह वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहला नाम पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का है। उन्होंने अपने डेब्यू विश्व कप मैच में नाबाद 188 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर डेविड मिलर का नाम है जिन्होंने 2015 संस्करण में 138* रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाया इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी देश का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2015 में 398/5 का स्कोर बनाया था।
क्लासेन ने शतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जब 164 रन पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब क्लासेन क्रीज पर आए। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। क्लासेन ने 61 गेंदों में ही अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया। वह 67 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान क्लासेन ने मार्को येन्सन (75*) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
महंगे साबित हुए इंग्लिश गेंदबाज
आदिल राशिद ने अपने 10 ओवर में 61 रन देते हुए 2 विकेट लिए। मार्क वुड महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 7 ओवर में बिना विकेट लिए 76 रन लुटाए। रीस टॉपले ने 8.5 ओवर में 88 रन देते हुए 3 विकेट लिए। जो रूट ने 6.1 ओवर में 48 रन दिए। वह कोई विकेट नहीं ले सके। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने भी 2 विकेट हासिल किए।
येन्सन ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
येन्सन ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने आखिर में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।