वनडे विश्व कप 2023, श्रीलंका बनाम नीदरलैंड: इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में शनिवार (21 अक्टूबर) को श्रीलंका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इकाना स्टेडियम के वनडे आंकड़े
इस मैदान पर पहला वनडे मैच 6 नवंबर, 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 6 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (311/7, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया (177, खिलाफ दक्षिण अफ्रीका, 2023) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि पिच के अप्रत्याशित व्यवहार के कारण 240-250 रन या उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करना काफी कठिन साबित हो रहा है। यहां गेंद काफी नीचे रह रही है और इसके परिणामस्वरूप श्रीलंका और नीदरलैंड दोनों स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा जब वे बल्लेबाजी करेंगे तो उनका प्राथमिक लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
शनिवार को लखनऊ में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के दौरान धूप खिली रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। दूसरी पारी में ओस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के शाई होप के नाम दर्ज है। उन्होंने 3 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 229.00 की औसत और 64.50 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए थे। यहां दूसरे सर्वाधिक रन दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 78.50 की औसत और 98.12 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेज के नाम दर्ज है। चेज ने इस मैदान पर 2 मैचों में 14.16 की औसत और 2.83 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट झटके हैं। यहां दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तीन गेंदबाज संयुक्त रूप से साझा करते हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने 5-5 विकेट लिए हैं।