भारत बनाम पाकिस्तान: श्रेयस अय्यर के लिस्ट-A में 5,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 191 रन बनाए। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 11 रन बनाते ही एक उपलब्धि अपने नाम की। अय्यर के अब लिस्ट-A में 5,000 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने 132 मैच की 124वीं पारी में यह कारनामा किया है।
लिस्ट-A में अय्यर का प्रदर्शन
लिस्ट-A में अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 124 पारियों में 45.35 की औसत और 96.34 की स्ट्राइक रेट से 5,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतक और 10 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 148 रन है।
वनडे में अय्यर का प्रदर्शन
10 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करने वाले श्रेयस ने इस प्रारूप में अब तक 49 मैच खेले हैं। इस दौरान 44 पारियों में उन्होंने 45.65 की औसत और 97.85 की स्ट्राइक रेट से 1,826 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113* रन है। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट में 666 रन और 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,043 रन बनाए हैं।
भारत के 2 विकेट जल्दी गिरे
मुकाबले की बात करें तो अपना डेब्यू विश्व कप खेल रहे शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए। वह 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। 79 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। हसन अली ने विराट को नवाज के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 18 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए।