Page Loader
डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज, जानिए आंकड़े
डेविड वार्नर ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@CricketAus)

डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज, जानिए आंकड़े

Oct 20, 2023
05:16 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का 21वां शतक लगाया। इसके साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 शतक पूरे हो गए हैं। वह सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 78 शतक जड़ चुके हैं।

प्रदर्शन

वार्नर ने विश्व कप में लगाए 5 शतक

वार्नर विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा ने विश्व कप में 5-5 शतक लगाए हैं। सूची में 7 शतक के साथ भारतीय कप्तान रोहित शीर्ष पर और 6 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं। इस फेहरिस्त में 4-4 शतक के साथ चौथे नंबर पर सौरव गांगुली, महेला जयवर्धने, एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान और शिखर धवन हैं।

प्रदर्शन

वार्नर ने 152 पारियों में लगाया 21वां शतक

वार्नर ने 154 वनडे की 152 पारियों में अपने करियर का 21वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह वनडे में तीसरे सबसे कम पारियों में 21 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 116 और विराट कोहली ने 138 पारियों में 21 शतक लगाए थे। सूची में चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स (183), 5वें पर रोहित शर्मा (186) और छठे पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (200) हैं।