वनडे विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विजय अभियान जारी, रिकॉर्ड 8वीं बार हराया
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में अपनी विजय अभियान जारी रखा है। दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में शनिवार को 8वीं बार आमने-सामने हुई थी। हर बार भारत ने पाकिस्तान को सभी 8 मैचों में हराया है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 42.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 191 रन ही बना पाई। टीम की ओर से बाबर आजम (50) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सबसे छोटा स्कोर 173 रन (सिडनी, 1992) का है। इसके बाद दूसरा न्यूनतम स्कोर 180 रन (मेनचेस्टर, 1999) का है।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और तीसरे ही ओवर में उसे शुभमन गिल (16) के रूप में पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित और विराट कोहली (16) ने मोर्चा संभालते आसानी से रन बटोरे। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 56 रन की अहम साझेदारी निभाई। इससे बाद तीसरे विकेट के लिए रोहित और श्रेयस अय्यर ने 71 गेंदों में 77 रन जोड़े।
कप्तान रोहित ने खेली तूफानी पारी
रोहित ने विश्व कप में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए शनिवार को शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 136.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 86 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 53वां अर्धशतक रहा। वनडे विश्व कप में यह उनका चौथा अर्धशतक रहा। रोहित के नाम विश्व कप में 7 शतक भी दर्ज हैं।
रोहित ने नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
रोहित वनडे विश्व कप में चेज करते हुए संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50 प्लस की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन (7-7) की बराबरी हासिल की। इस मामले में सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस (6-6) दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित ने पूरा किया छक्कों का तिहरा शतक
रोहित ने इस अपनी पारी में तीसरा छक्का लगाते ही उनके वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (351) पहले और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज रहे क्रिस गेल (331) दूसरे पायदान पर हैं। इसी पारी के दौरान रोहित ने भारतीय सरजमीं पर भी अपने 150 छक्के पूरे कर लिए।
श्रेयस ने जमाया 15वां वनडे अर्धशतक
श्रेयस ने इस अहम मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत टीम के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की। उन्होंने पारी में 85.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 53* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 15वां अर्धशतक रहा। श्रेयस की गिनती प्रतिभावान खिलाड़ियों में होती है। वह अब तक 50 वनडे मैचों में 1,873 रन बना चुके हैं।
बाबर ने जमाया भारत के खिलाफ पहला वनडे अर्धशतक
बाबर जब तक वह मैदान में थे ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहेगा। उनके आउट होते ही टीम बिखर सी गई। उन्होंने 86.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 दर्शनीय चौके जमाए। यह बाबर के वनडे क्रिकेट करियर का 29वां अर्धशतक रहा। भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में यह उनका पहला ही अर्धशतक है।
बाबर ने वनडे विश्व कप में पूरे किए 500 रन
बाबर ने इस मुकाबले में अहम पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला। उन्होंने इस पारी के दौरान वनडे विश्व कप में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान की ओर से 10वें बल्लेबाज बने। बाबर के वनडे विश्व कप में 11 मैचों में 53.90 की औसत और 85.41 की स्ट्राइक रेट से 539 रन हो गए हैं। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज जावेद मियांदाद (1,083) हैं।
जीत का बड़ा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को
इस मुकाबले में भारत की जीत का बड़ा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। लगभग सभी गेंदबाजों ने अपनी ओर से अहम योगदान देते हुए उपयोगी विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के खाते में 2-2 विकेट आए। बुमराह की इकॉनमी सबसे बढ़िया (2.70) रही। उन्होंने 7 ओवर में केवल 19 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। दूसरी बेहतर इकॉनमी कुलदीप (3.50) की रही।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
लगातार तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने के चलते टीम को नेट रन रेट में भी इसका फायदा मिला है। टीम की नेट रन रेट +1.821 हो गई है। पाकिस्तान टीम हार के बाद चौथे नंबर पर है। टीम ने 3 में से 2 मैच जीते और 1 हारा है। 4 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट -0.137 है।