भारत बनाम पाकिस्तान: बुमराह ने की रोजर बिन्नी की बराबरी, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी किफायती रहे। उन्होंने 7 ओवर में 2.70 की इकॉनमी से 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की और रोजर बिन्नी की बराबरी कर ली है।
विश्व कप के पिछले 9 मुकाबलों में लिया कम से कम 1 विकेट
बुमराह विश्व कप के पिछले 9 मुकाबलों में कम से कम 1 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 और 2023 में यह उपलब्धि हासिल की। बिन्नी ने 1983 और 1987 विश्व कप में लगातार 9 मैच में कम से कम 1 विकेट चटकाया था। इस सूची में शीर्ष पर जहीर खान (2007, 2011) हैं जिन्होंने 12 मैच में कम से कम एक विकेट लिया था। सूची में दूसरे पर अनिल कुंबले (1996, 1999- 11 मैच) हैं।
2011 विश्व में हुआ था ऐसा
मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो शार्दुल ठाकुर को छोड़कर सभी ने विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 50, हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 34, कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 35 और जडेजा ने 9.5 ओवर में 38 रन दिए। सभी गेंदबाजों को 2-2 सफलताएं मिलीं। इससे पहले 2011 विश्व कप में जहीर, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट चटकाए थे।