भारत ने वनडे विश्व कप में 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया, कोहली की विजयी पारी
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। वर्तमान टूर्नामेंट में अब भारत ही एकमात्र टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है। यह टीम की लगातार 5वीं जीत रही। दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम की यह पहली हार है। इससे पूर्व टीम में अपने शुरुआती चारों मैच जीते थे। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
कीवी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। टीम की ओर से डेरिल मिचेल (130) ने सर्वाधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम (274) ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर यादगार जीत हासिल कर ली। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (46) और शुभमन गिल (26) ने 67 गेंदों में 71 रन जोड़े। रोहित और गिल के 5 रन के अंतराल में ही आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। कोहली ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (33) के साथ मिलकर 49 गेंदों में 52 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने चौथे विकेट के लिए केएल राहुल (27) के साथ 64 गेंदों में 54 रन जोड़े।
भारत को न्यूजीलैंड को विश्व कप में 2003 के बाद पहली बार हराया
भारत की विश्व कप में 2003 के बाद न्यूजीलैंड पर पहली जीत है। भारत को इस जीत के लिए 20 साल का इंतजार करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप 2003 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था और उपविजेता भी रहा था।
कोहली ने 5 मैचों में बनाया चौथा 50+ स्कोर
कोहली ने न्यूजीलैंड की परिपक्व गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 91.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जमाए। यह कोहली के वनडे करियर 69वां अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में यह 5 मैचों में उनकी चौथी 50 से अधिक की पारी रही। पिछले मैच में उन्होंने शतक जमाया था।
कोहली बने विश्व कप में टॉप रन स्कोरर
कोहली (340) इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के ही रोहित शर्मा (311) हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (294) हैं।
वनडे विश्व कप इतिहास में चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने कोहली
अपनी इस अहम पारी के दौरान कोहली विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर भी पहुंच गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (1,289) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में सचिन तेंदुलकर (2,278) रन के साथ पहले, रिकी पोंटिंग (1,743) दूसरे, कुमार संगाकारा (1,532) तीसरे पायदान पर हैं। कोहली के अब (1,384) रन हो गए हैं। कोहली ने अपनी 31वीं पारी के दौरान ही इस मुकाम को छू लिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के 1,500 रन पूरे
कोहली भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 30 मैचों में 56.59 की औसत और 95.14 की स्ट्राइक रेट से 1,528 रन बनाए हैं। कीवियों के खिलाफ उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी सचिन हैं। उन्होंने 42 मैचों में 1,750 रन बनाए थे।
गिल ने सबसे कम पारियों में पूरे किए 2,000 वनडे रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने इस मुकाबले के दौरान अपने वनडे क्रिकेट करियर के 2,000 रन भी पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे तेज (38वीं पारी) बल्लेबाज बन गए। वह 2,000 वनडे रन पूरे करने वाले भारत के 29वें बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हाशिम अमला हैं। उन्होंने 40 पारियों में यह कारनामा किया था।
मिचेल ने जमाया विश्व कप में और भारत के खिलाफ पहला शतक
मिचेल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 102.36 की स्ट्राइक रेट से 127 गेंदों में 130 रन बनाए। यह विश्व कप में मिचेल का पहला और वनडे करियर का 5वां शतक है। भारत के खिलाफ यह उनका पहला वनडे शतक है। मिचेल वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ 48 साल बाद शतक जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज बने। उनसे पहले वनडे विश्व कप के 1975 संस्करण में ग्लेन टर्नर ने भारत के खिलाफ शतक जमाया था।
रचिन रविंद्र की इस विश्व कप में तीसरी 50+ की पारी
युवा बल्लेबाज रविंद्र ने इस विश्व कप में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते तीसरी बार 50 से अधिक का स्कोर किया। उन्होंने 86.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 75 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया। यह वनडे क्रिकेट में उनका तीसरा अर्धशतक रहा। वह इस प्रारूप में 1 शतक भी जमा चुके हैं जो इसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।
मिचेल-रविंद्र की रिकॉर्ड साझेदारी
मिचेल और रविंद्र की जोड़ी ने इस मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की। दोनों ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (159) का रिकॉर्ड कायम किया।
शमी ने 5 विकेट लेकर की यादगार गेंदबाजी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। यह वनडे करियर में उनका तीसरा और वनडे विश्व कप में दूसरा 5 विकेट हॉल है। इसके साथ वह विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक बार (2) 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.40 की रही।
अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस यादगार जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। टीम के अब 5 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +1.353 भी काफी बेहतर है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड 8 अंक और +1.353 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका टीम 4 मैचों में 3 जीत और 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।