#NewsBytesExplainer: क्रिकेट में बड़े उलटफेर करने के लिए जानी जाती है बांग्लादेश टीम, जानिए पूरा सफरनामा
क्या है खबर?
क्रिकेट की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। कई छोटी-छोटी टीमों ने अपने खेल से अपने देश को विश्व पटल पर रेखांकित किया है।
इन्हीं में एक है बांग्लादेश क्रिकेट टीम। इस टीम ने भले ही कोई कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता हो, लेकिन समय-समय पर बड़ी टीमों को हराकर उनका समीकरण बिगाड़ने का काम जरूर किया है।
यह टीम आगामी दिनों में एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेगी।
आइए इसका विस्तृत इतिहास जानते हैं।
#1
ICC का 10वां पूर्ण सदस्य देश है बांग्लादेश
बांग्लादेश टीम 26 जून, 2000 को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का पूर्ण सदस्य राष्ट्र बना था।
इसी साल 10 नवंबर, 2000 को उसे टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा भी हासिल हो गया था। बांग्लादेश ICC का 10वां पूर्ण सदस्य राष्ट्र बना था।
वर्तमान में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के 12 पूर्ण सदस्य राष्ट्र हैं। बांग्लादेश के बाद अफगानिस्तान (14 जून, 2018) और आयरलैंड (11 मई, 2018) इसके अगले सदस्य बने थे।
#2
सरकार द्वारा होती है बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) देश में खेल की सर्वोच्च संस्था है। इसकी स्थापना 1972 में बांग्लादेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCB) के रूप में की गई थी।
जनवरी, 2007 में इसके नाम से 'कंट्रोल' शब्द हटा दिया गया था। इसका पहला संविधान वर्ष 1976 में तैयार किया गया था।
BCB के अध्यक्ष की नियुक्ति बांग्लादेश सरकार द्वारा की जाती है। बोर्ड मैदानों के रखरखाव और खेल को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है।
#3
कभी थी फुटबॉल की लोकप्रियता, अब क्रिकेट का वर्चस्व
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश का पहला आधिकारिक प्रवेश 1979 में इंग्लैंड में ICC ट्रॉफी में हुआ था, जिसमें टीम ने 2 मैच जीते और 2 हारे थे।
इसके 7 साल बाद 31 मार्च, 1986 को बांग्लादेश ने 1986 एशिया कप में अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। उस में टीम को 7 विकेट से हार मिली।
बांग्लादेश में पहले फुटबॉल लोकप्रिय हुआ करता था, लेकिन क्रिकेट ने धीरे-धीरे गति पकड़ी और फुटबॉल से आगे निकल गया।
#4
सभी प्रारूपों में कब-कब खेला पहला मैच?
बांग्लादेश को मार्च, 1986 में पहला वनडे खेलने के बाद पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए अगले 14 साल तक इंतजार करना पड़ा।
10 नवबंर, 2000 के दिन बांग्लादेश ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उस मुकाबले में टीम को 9 विकेट से हार मिली थी।
बांग्लादेश ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 28, नवंबर, 2006 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसे उसने 43 रन से जीता था।
#5
सभी प्रारूपों में पहली जीत
बांग्लादेश को पहली वनडे जीत हासिल करने में 12 साल तक लंबा इंतजार करना पड़ा था। टीम को पहली जीत 1998 में केन्या के खिलाफ मिली थी।
पहली टेस्ट जीत के लिए बांग्लादेश को 5 साल और 35 मैच तक इंतजार करना पड़ा था। 2005 में टीम ने जिम्बाब्वे को 226 रन से हराया था।
टी-20 क्रिकेट में टीम की शुरुआत जीत के साथ हुई थी। 2006 में पहले मैच में टीम ने जिम्बाब्वे को हराया था।
#6
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को टेस्ट मैच हरा चुका है बांग्लादेश
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की सबसे बड़ी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराना रही है। बांग्लादेश ने अगस्त, 2017 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर बड़ा धमाका किया था।
इतना ही नहीं बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी मात दे चुका है। अक्टूबर, 2016 में टीम ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश ने इसी साल जून में अफगानिस्तान को 546 रन से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
#7
ICC वनडे विश्व कप में समय-समय पर बड़ी टीमों को चटाई धूल
बांग्लादेश ने ICC वनडे विश्व कप में पहला बड़ा धमाका 1999 में किया था। तब टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
इसके बाद वनडे विश्व कप 2007 में बांग्लादेश ने भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
इसी विश्व कप में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 67 रन से मात देकर वाहवाही बटोरी थी। इतना ही नहीं बांग्लादेश ने वनडे विश्व कप 2011 में इंग्लैंड को मात (2 विकेट) दी थी।
#8
ICC वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की अन्य बड़ी जीत
बांग्लादेश द्वारा बड़ी टीमों को हैरान और परेशान करने का क्रम वनडे विश्व कप 2015 में भी जारी रहा।
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए इस विश्व कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रन से शिकस्त दी।
2019 विश्व कप में उसने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 21 रन से हराकर फिर कमाल किया।
इतना ही नहीं इसी विश्व कप में टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा था।
#9
बांग्लादेश टीम की कमजोरी
ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश टीम कमजोर है। टीम में समय-समय पर एक से बढ़कर कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है।
चूंकि, क्रिकेट एक टीम गेम है और यहां व्यक्तिगत प्रदर्शन का महत्व काफी कम रह जाता है। टीम की विफलता का यही सबसे बड़ा कारण है।
इसके अलावा टीम में मनोबल की भी कमी है। किसी दिन टीम बहुत अच्छा खेलती है और अगले मैच में उसका प्रदर्शन कमजोर हो जाता है।
#10
वनडे विश्व कप 2023 में टीम से क्या उम्मीदें?
इस बार वनडे विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा। भारतीय पिचों की प्रकृति काफी हद तक बांग्लादेशी पिचों जैसी ही है। ऐसे में इसका बांग्लादेश टीम अच्छा फायदा उठाना चाहेगी।
शाकिब अल हसन के नेतृत्व के अलावा टीम में लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के रूप में मैच विनर खिलाड़ी हैं।
इस बार भी बांग्लादेश वनडे विश्व कप में बड़े उलटफेर करती दिखाई दे सकती है।