Page Loader
2019 विश्व कप के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन? 
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

2019 विश्व कप के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन? 

Aug 14, 2023
01:50 pm

क्या है खबर?

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर वनडे विश्व कप खेला जाना है। साल 2019 में खेला गया आखिरी विश्व कप इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीता था। ऐसे में इंग्लैड की टीम उस जीत को दोहराना चाहेगी। इस विश्व कप में इंग्लैंड नए कप्तान जोस बटलर के साथ उतरेगी। पिछली बार टीम के कप्तान इयोन मोर्गन थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि 2019 के वनडे क्रिकेट विश्व कप के बाद इंग्लैंड का प्रदर्शन कैसा रहा है।

आंकड़े

2019 के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के आंकड़े

साल 2019 वनडे विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई, 2019 को खेला गया था। इसके बाद इंग्लैंड ने अब तक 37 मैच खेले हैं। टीम को 18 मुकाबलों में जीत मिली है। 15 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है और 1 मैच टाई रहा है। इस दौरान इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर 409 रन रहा है। सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 110 रन है।

जीत

इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप के बाद 5 वनडे सीरीज की है अपने नाम 

साल 2019 के विश्व कप के बाद इंग्लैंड ने 13 वनडे सीरीज खेली है। 5 सीरीज में टीम को जीत मिली है। 2 सीरीज ड्रॉ रही है। 5 वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 वनडे सीरीज रद्द हो गई थी। विश्व कप से पहले इंग्लैंड को आयरलैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

विकेट

2019 विश्व कप के बाद आदिल राशिद ने लिए सबसे ज्यादा विकेट 

2019 के वनडे विश्व कप के बाद इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट आदिल राशिद ने लिए हैं। उन्होंने 27 मैच खेले हैं और 34.65 की औसत से 40 विकेट झटके हैं। दूसरे स्थान पर डेविड विली हैं, उन्होंने 18 मैच में 22.90 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। सैम कर्रन ने 21 मैच में 35.66 की औसत से 24 विकेट और क्रिस वोक्स ने 14 मैच में 21 विकेट लिए हैं।

रन

जेसन रॉय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

2019 के वनडे विश्व कप के बाद इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाए हैं। उन्होंने 33 मैच खेले हैं और 31.27 की औसत से 907 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। बटलर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 24 मैच में 45.42 की औसत से 863 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 22 मैच में 42.57 की औसत से 809 रन बनाए हैं।

मैच

विश्व कप में कब और कहां खेले जाएंगे इंग्लैंड के मैच? 

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 05 अक्टूबर, अहमदाबाद इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- 10 अक्टूबर, धर्मशाला इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान- 15 अक्टूबर, दिल्ली इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका- 21 अक्टूबर, मुंबई इंग्लैंड बनाम श्रीलंका - 26 अक्टूबर, बैंगलोर इंग्लैंड बनाम भारत - 29 अक्टूबर, लखनऊ इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 04 नवंबर, अहमदाबाद इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड- 08 नवंबर, पुणे इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- 11 नवंबर, कोलकाता