एशिया कप 2023: पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कैसा रहा है भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन?
आगामी एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त होनी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सिंतबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से करेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम और बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के बीच होने वाला यह महामुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के वनडे प्रारूप में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने जीते हैं अपने तीनों मैच
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भारतीय टीम को रास आता है। भारत ने यहां पर 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और उस मैच को 20 रन से जीता था। अपने दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 2017 में 3 विकेट से हराया था। अपने तीसरा मैच में भारत ने श्रीलंका को 2017 में ही 6 विकेट से हराया था।
पाकिस्तान ने हारे हैं 5 में से 3 मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर 5 वनडे खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने इस मैदान पर जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ 1-1 मैच हैं। यहां पर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 1 बार और श्रीलंका ने 2 बार शिकस्त दी है। इस मैदान पर अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी आपस में नहीं खेली हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है कमाल
रोहित शर्मा को यह मैदान बहुत पसंद आता है। उन्होंने यहां पर 3 मैचों में 91.00 की औसत और 91.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 182 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों में 7.78 की औसत के साथ 9 विकेट लिए हैं। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले मौजूदा विदेशी गेंदबाज हैं। वह 1 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
पाकिस्तान से अजहर अली ने इस मैदान पर 3 वनडे में 59.33 की औसत के साथ 96 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने यहां 1 मैच में 52 रन बनाए हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने पल्लेकेले स्टेडियम में 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं, जिसमें 24 रन देते हुए 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तानी मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने यहां पर कोई वनडे मैच नहीं खेला है।