दूसरा टी-20: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम, जानिए प्रीव्यू
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 11 जुलाई को खेला जाना है।
यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मैच को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है।
मेजबान टीम निगार सुल्ताना के नेतृत्व में दूसरे मुकाबले में वापसी का प्रयास करेगी।
आइए मैच से जुडी सभी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
इस सीरीज में रेणुका सिंह और शिखा पांडे जैसी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं हैं। इसके बावजूद पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की थी और बांग्लादेश की टीम सिर्फ 114 रन ही बना पाई।
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के साथ पूजा वस्त्राकर ने शानदार प्रदर्शन किया था।
संभावित एकादश: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, मिन्नू मणि और बारेड्डी अनुषा।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने इस सीरीज में कई बदलाव किए हैं। जहांआरा आलम और फरगाना हक पिंकी को टीम में नहीं चुना गया है।
पहले मैच में मिली हार के बाद टीम बदलाव की ओर देखेगी। बांग्लादेशी टीम अपनी कप्तान निगार सुल्ताना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: दिलारा अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), फाहिमा खातून, सलमा खातून, राबेया खान और शंजीदा अख्तर मेघला।
हेड टू हेड
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ जीते हैं सिर्फ 2 मैच
अब तक दोनों टीमें कुल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 में भारत को जीत मिली है और 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं।
दोनों टीमों के बीच आखिरी 3 टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है।
बांग्लादेश ने आखिरी बार भारतीय महिला टीम को टी-20 क्रिकेट में साल 2018 में 3 विकेट से हराया था।
ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ काफी भारी है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
हरमनप्रीत टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल की फॉर्म में हैं। वह पिछले 10 मैच में 46.83 की औसत से 281 रन बना चुकी हैं।
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति का बल्ला टी-20 क्रिकेट में जमकर बोल रहा है। उन्होंने पिछले 9 मुकाबलों में 38.28 की औसत से 268 रन बनाए हैं।
दीप्ति पिछले 10 मैच में 12 विकेट लेने में कामयाब रही हैं। निगार सुल्ताना ने पिछले 10 मैच में 273 रन बनाए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निगार सुल्ताना और यास्तिका भाटिया।
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा और शोभना मोस्तरी।
ऑलराउंडर: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा और सलमा खातून।
गेंदबाज: नाहिदा अख्तर और मेघना सिंह।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच मंगलवार (11 जुलाई) को ढाका में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।