Page Loader
श्रेयस अय्यर हो सकते भारतीय टीम के अगले कप्तान, इस विदेश खिलाड़ी ने सुझाया नाम
श्रेयस अय्यर की टीम में हो रही वापसी (तस्वीर: X/@ShreyasIyer15)

श्रेयस अय्यर हो सकते भारतीय टीम के अगले कप्तान, इस विदेश खिलाड़ी ने सुझाया नाम

Aug 23, 2023
11:09 pm

क्या है खबर?

रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन होगा इस पर हमेशा चर्चा होती रहती है। रोहित 36 साल के हो चुके हैं और वह लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी उनके विकल्प की तलाश होगी। इस बीच अफगानिस्तानी क्रिकेट रहमानुल्लाह गुरबाज ने उम्मीद जताई है कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के कामयाब कप्तान होंगे। गुरबाज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में श्रेयस की कप्तानी में खेल चुके हैं।

सुझाव

श्रेयस हो सकते हैं अगले कप्तान

TOI से बातचीत में गुरबाज ने कहा, "उम्मीद है श्रेयस एक अच्छे कप्तान बनेंगे, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम (कोलकाता नाइटराइडर्स) का नेतृत्व करते हैं। IPL दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। अगर वह IPL में एक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। वह दुनिया की किसी भी टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। भारत का भी, मुझे यकीन है कि वह भारत के लिए एक अच्छे कप्तान होंगे।"

चोटिल

एशिया कप टीम में मिली जगह

पिछले छह महीने से क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद अय्यर ने अपनी सर्जरी के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में प्रशिक्षण लिया। भारतीय पिचों पर स्पिन का सामना करने में उनका कौशल आगामी विश्व कप के दौरान भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद चोट के चलते वह IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से बाहर हो गए थे।