एशिया कप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं कुलदीप? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया था।
30 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा ने क्रिकेट फैंस को उत्साह से भर दिया है।
टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के शानदार लय में होने से टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
उनके चयन की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें युजवेंद्र चहल पर वरीयता दी गई है।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज में कुलदीप ने किया था शानदार प्रदर्शन
अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सीनियर चयन समिति ने एशिया कप के लिए घोषित टीम में कुलदीप के साथ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में के रूप में तीन स्पिनर्स को जगह दी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसी के चलते उनकी एशिया कप टीम का मार्ग प्रशस्त हुआ।
उन्होंने 3 वनडे मैचों में 7 विकेट लिए थे। 4 टी-20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए थे।
रिपोर्ट
इस साल शानदार लय में हैं कुलदीप
कुलदीप ने इस साल वनडे क्रिकेट में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं।
इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 17.18 की और इकॉनमी रेट 4.87 की रही है। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर मेडन भी फेंके।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। यह प्रदर्शन उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है।
रिपोर्ट
एशिया कप के वनडे प्रारूप में कैसा रहा है कुलदीप का प्रदर्शन?
एशिया कप में कुलदीप से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
कुलदीप ने इस टूर्नामेंट के वनडे प्रारूप में 6 मैच में 23.70 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट झटके थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.08 की रही।
भारत ने आखिरी बार एशिया कप साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। कुलदीप भी उस टीम का हिस्सा थे।
रिपोर्ट
कुलदीप के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने अपने अपने वनडे करियर का आगाज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में किया था।
उन्होंने अब तक भारत के लिए 84 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26.55 की औसत के साथ 141 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है।
इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.16 की रही है। उन्होंने 6/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।