इयान बिशप ने की विराट कोहली के विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने की भविष्यवाणी
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप और डेरेन गंगा ने वनडे विश्व कप में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ियों का चयन किया है। वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण इस साल अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा। वनक्रिकेट से बातचीत में बिशप ने विराट कोहली को सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना, जबकि गंगा ने रोहित का नाम लिया।
गंगा और बिशप ने इन गेंदबाजों को चुना
विश्व कप में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर गंगा ने युजवेंद्र चहल को और बिशप ने वनिंदु हसरंगा को चुना। विराट और बाबर आजम के कवर ड्राइव की अक्सर तुलना भी की जाती है। गंगा ने जहां विराट को चुना, वहीं बिशप ने कहा, "यह एक टाई है। अगर मेरे पास दोनों का विकल्प है तो मैं दोनों के साथ जा रहा हूं। मैं अपना टेलीविजन चालू करता हूं और दोनों मेरे पसंदीदा हैं।"
वनडे में रोहित और विराट का प्रदर्शन
विराट ने 275 वनडे की 265 पारियों में 57.32 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 12,898 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 65 अर्धशतक और 46 शतक भी लगाए हैं। 183 एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रोहित ने 244 वनडे की 237 पारियों में 48.69 की औसत और 89.97 की स्ट्राइक रेट से 9,837 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 अर्धशतक और 30 शतक भी लगाए हैं। 264 एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।