#NewsBytesExplainer: जानिए वनडे विश्व कप का पूरा इतिहास, कैसे और कब हुई इस टूर्नामेंट की शुरुआत
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप का मंच सज चुका है। 5 अक्टूबर से इसका आगाज भारत के अहमदाबाद शहर से होगा, यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा।
19 नवंबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही फाइनल खेला जाएगा।
देश के 10 शहरों में इसके मुकाबले होंगे और दुनिया की 10 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
2019 में आखिरी विश्व कप खेला गया था, जिसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीता था। आइए प्रतियोगिता के स्वर्णिम इतिहास पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
कैसे शुरू हुआ वनडे क्रिकेट?
साल 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश से बाधित टेस्ट मैच के पांचवें दिन निराश भीड़ के मुआवजे के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला वनडे मुकाबला खेला गया था।
यह मुकाबला 40-40 ओवर का था और एक ओवर में 8 गेंद फेंकी गई थी।
इसके बाद धीरे-धीरे इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट और दुनिया के अन्य हिस्सों में इसकी सफलता और लोकप्रियता को देखकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन शुरू किया।
पहला संस्करण
पहले संस्करण में क्या हुआ?
पहले विश्व कप (1975) में 8 टीमों ने भाग लिया था। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (उस समय 6 टेस्ट देश) के साथ श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका की टीम थी।
रंगभेद नीति के कारण दक्षिण अफ्रीका को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
पहला विश्व कप क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने जीता था। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हार मिली थी।
तब 60 ओवर के मैच होते थे।
दूसरा और तीसरा विश्व कप
दूसरे विश्व कप में भी वेस्टइंडीज को मिली थी जीत
पहले 3 विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में हुआ।
दूसरा विश्व कप भी क्लाइव लायड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने ही जीता। इस बार टूर्नामेंट के लिए ICC ट्रॉफी के जरिए टेस्ट क्रिकेट ना खेलने वाली टीमों का चयन हुआ था।
इसके बाद 1983 के विश्व कप में पहली बार स्टंप से 30 गज (27 मीटर) दूर फील्डिंग सर्कल बनाया गया था। 4 फिल्डर को इसके अंदर रहना आवश्यक था। भारत ने इस बार खिताब अपने नाम किया था।
इंग्लैंड से बाहर
पहली बार इंग्लैंड से बाहर खेला गया वनडे विश्व कप
भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से 1987 के वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी, पहली बार प्रतियोगिता इंग्लैंड के बाहर आयोजित की गई थी।
इंग्लैंड की गर्मियों की तुलना में भारतीय उपमहाद्वीप में दिन के उजाले के घंटे कम होने के कारण खेलों को 60 ओवर से घटाकर 50 ओवर कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया और पहली बार वनडे विश्व कप जीता।
बदलाव
1992 के विश्व कप में सबकुछ बदल गया
1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप खेला गया और इस दौरान कई बदलाव हुए।
पहली बार रंगीन कपड़ों में टीमें नजर आईं। सफेद गेंद का इस्तेमाल किया गया और डे-नाइट मैचों का आयोजन हुआ।
रंगभेद नीति के पतन के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार विश्व कप में हिस्सा लिया।
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में निराशाजनक शुरुआत से उबरते हुए फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराया और पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
1996, 1999, 2003, 2007
1996 श्रीलंका पहली बार बना विजेता, फिर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 3 बार जीता खिताब
1996 के विश्व कप का आयोजन भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में हुआ। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार विश्व कप जीता था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपने चरम पर थी और उन्होंने लगातार 3 बार यह खिताब अपने नाम किया।
1999 का विश्व कप इंग्लैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड में खेला गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था। 2003 का विश्व कप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। 2007 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था।
मेजबान
पिछले 3 बार से मेजबान जीत रहे विश्व कप
पिछले 3 विश्व कप से मेजबान टीम जीत रही है। इसकी शुरुआत भारतीय टीम ने साल 2011 में की, जब उन्होंने श्रीलंका को फाइनल में हराकर दूसरी बार विश्व विजेता बने।
साल 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया और चैंपियन बने।
साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया और इसे इंग्लैंड ने जीता। फाइनल मुकाबले में एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम को हार मिली।
आंकड़े
इन खिलाड़ियों ने किया है सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन (2,278) सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उनके बाद रिकी पोंटिग (1,743) और कुमार संगाकार (1,532) हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 26 मैच में 1,030 रन बनाए हैं।
सर्वाधिक विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं। उन्होंने 39 वनडे में 71 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद मुथैया मुरलीधरन (68) और लसिथ मलिंगा (56) हैं।
सक्रिय गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क ने 49 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 39 विकेट लिए हैं।
तथ्य
विश्व कप के रोचक तथ्य-1
पहले विश्व कप की विजेता टीम वेस्टइंडीज को करीब 3.60 लाख रुपये मिले थे। उपविजेता ऑस्ट्रेलिया को करीब 1.50 लाख रुपये मिले थे।
महिला विश्व कप का आयोजन पुरुषों के विश्व कप से पहले साल 1973 में हुआ था।
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन सचिन (637) के नाम है।
स्टार्क ने एक संस्करण में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए हैं।
चेतन शर्मा ने विश्व कप में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
तथ्य
विश्व कप के रोचक तथ्य-2
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा 94 मैच ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं और 69 जीत हासिल की है। जिम्बाब्वे ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 43 मैच हारे हैं।
अब तक 20 टीमों ने यह टूर्नामेंट खेला है। स्कॉटलैंड, नामीबिया, पूर्वी अफ्रीका और बरमुडा ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीता है।
पोटिंग ने सबसे ज्यादा 28 कैच लपके हैं।
भारतीय टीम 60 ओवर और 50 ओवर का विश्व कप जीतने वाला एकमात्र देश है।