न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 423 रन से करारी शिकस्त दी। यह न्यूजीलैंड की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) है। हैमिल्टन में हुए तीसरे टेस्ट में जीत के लिए मिले 658 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 234 रन पर ही सिमट गई। इसके बावजूद इस सीरीज को कीवी टीम ने 1-2 से गंवाया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने दर्ज की जोरदार जीत
न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (63) और मिचेल सैंटनर (76) के अर्धशतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 347 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पारी सिर्फ 143 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में बढ़त बनाने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 453 रन बनाए। कीवी टीम से केन विलियमसन ने 156 रन की पारी खेली। आखिर में जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य को इंग्लिश टीम हासिल नहीं कर सकी।
सैंटनर ने किया बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन
सैंटनर ने अपनी पहली पारी में 76 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने अपने करियर में 1,000 रन भी पूरे किए। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लिए। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 49 रन का योगदान दिया। इसके बाद मैच की चौथी पारी में उन्होंने 4 सफलताएं हासिल की। उन्हें बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विलियमसन ने हैमिल्टन में जड़ा लगातार पांचवां टेस्ट शतक
विलियमसन का यह हैमिल्टन के मैदान पर लगातार पांचवां टेस्ट शतक है। वह किसी एक मैदान पर लगातार 5 टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। यह हैमिल्टन में उनका कुल 7वां शतक रहा।
विलियमसन ने टेस्ट शतकों के मामले में स्मिथ की बराबरी की
विलियमसन अब सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सर्वाधिक (संयुक्त रूप से) टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (33) की बराबरी की है। सक्रिय बल्लेबाजों में विलियमसन और स्मिथ से आगे सिर्फ जो रूट (36) हैं। इस सूची में विराट कोहली (30) चौथे स्थान पर हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विलियमसन का कुल 46वां शतक है। सक्रिय बल्लेबाजों में उनसे आगे कोहली (81), रूट (52) और रोहित शर्मा (48) हैं।
इंग्लैंड ने 2008 के बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड ने लगभग डेढ़ दशक बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। आखिरी बार 2008 में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को उसके घर पर 2-1 से हराया था।
साउथी ने खेला अपना आखिरी टेस्ट
टिम साउथी ने अपने आखिरी टेस्ट में कुल 2 विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट खेले हैं। इसकी 203 पारियों में 30.26 की औसत से 391 विकेट विकेट लिए। उन्होंने 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/64 का रहा है। वह न्यूजीलैंड के लिए रिचर्ड हेडली (431) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
लैथम ने न्यूजीलैंड में पूरे किए अपने 3,000 टेस्ट रन
टॉम लैथम ने पहली पारी में 135 गेंदों पर 63 रन बनाए। यह टेस्ट में उनका 31वां अर्धशतक था। वह दूसरी पारी में 19 रन ही बना सके। उन्होंने अब तक 88 टेस्ट मैचों में 38.38 की औसत से 5,834 रन बना चुके हैं। उन्होंने विलियमसन, रॉस टेलर, ब्रेंडन मैकुलम और जॉन राइट के बाद घरेलू टेस्ट में 3,000 रन पूरे किए। इंग्लैंड के विरुद्ध 16 मैचों में लैथम ने 31.03 की औसत से 900 रन बनाए हैं।
मिचेल ने पूरे किए 2,000 टेस्ट रन
डेरिल मिचेल ने मैच की तीसरी पारी में 84 गेंदों पर 60 रन बनाए। अपना 31वां टेस्ट खेलते हुए उन्होंने अपने 2,000 टेस्ट रन (अब 2,059) पूरे किए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना 14वां और इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाया। मिचेल के नाम अब इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 59.75 की औसत से 956 रन हैं। इस बीच उन्होंने 7 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं।