
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: जैकब बेथेल और बेन डकेट अपने-अपने शतक से चूके, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जैकब बेथेल और बेन डकेट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपने-अपने शतक से चूक गए।
इंग्लिश टीम की दूसरी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज बेथेल 96 रन बनाकर जबकि डकेट 92 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
इन बल्लेबाजों की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में पकड़ मजबूत की है।
आइए उनकी बल्लेबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बेथेल
अपने पहले टेस्ट शतक से चूके बेथेल
इंग्लैंड ने जब 9 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया तब बेथेल क्रीज पर आए। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह अपने करियर के दूसरे टेस्ट में ही शतक बनाने से चूक गए। वह 118 गेंदों पर 96 रन बनाकर आउट हुए।
यह बेथेल का लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक रहा। इस टेस्ट सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 10, 50*, 16 और 96 रन रहे।
डकेट
अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूके डकेट
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डकेट ने अपनी दूसरी पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए।
उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वह शतक के करीब पहुंचकर टिम साउथी का शिकार बने।
उन्होंने बेथेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 187 रन की बड़ी साझेदारी की।
मौजूदा सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 46, 27, 0 और 92 रन रहे।
करियर
ऐसा है डकेट और बेथेल का टेस्ट करियर
डकेट ने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें 41.00 की औसत के साथ 2,255 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 182 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 39.50 की औसत के साथ 316 रन बनाए हैं।
युवा बल्लेबाज बेथेल ने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 57.33 की औसत के साथ 172 रन बनाए हुए हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की कुल बढ़त 400 के पार
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक के शतक की मदद से 280 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 125 रन पर ही सिमट गई।
इसके बाद इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में 55 ओवर खेलने के बाद 271/3 का स्कोर बना लिया है।
इस बीच इंग्लैंड की कुल बढ़त 426 रन की हो गई है। इस समय दूसरे दिन के तीसरे सत्र का खेल जारी है।