
एशेज 2025-26 के कार्यक्रम की हुई घोषणा, 21 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज के आगामी संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है।
यह ऐतिहासिक सीरीज इस बार 21 नवंबर, 2025 को शुरू हो जाएगी।
कार्यक्रम के मुताबिक, इस प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी, 2026 से खेला जाएगा। दिलचस्प रूप से इस सीरीज में एक पिंक बॉल टेस्ट भी खेला जाना है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कार्यक्रम
ऐसा है एशेज 2025-26 का कार्यक्रम
एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट पर्थ में 21 नवंबर से खेला जाएगा।
वहीं दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।
इसके बाद सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से होना है।
आखिरी में चौथा और पांचवां टेस्ट क्रमशः 26 दिसंबर और 4 जनवरी से खेला जाना तय है। चौथा टेस्ट मेलबर्न में और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।
ब्रिसबेन
3 बार पिंक बॉल टेस्ट की मेजबानी कर चुका है ब्रिसबेन
ब्रिसबेन ने इससे पहले 3 पिंक बॉल टेस्ट मैचों की मेजबानी की थी, जिसमें इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज की मशहूर जीत भी शामिल है।
यह पहली बार होगा कि ब्रिसबेन ने 1982-83 के बाद से एशेज के पहले टेस्ट की मेजबानी नहीं की है।
2032 के ओलंपिक से पहले स्टेडियम के पुनर्विकास की योजनाओं पर अनिश्चितता के कारण ब्रिसबेन का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
संभावना है कि अगले साल होने वाला एशेज टेस्ट गाबा का आखिरी टेस्ट होगा।
एशेज
ड्रॉ पर समाप्त हुई थी पिछली एशेज सीरीज
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के दौरे पर एशेज सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बर्मिंघम टेस्ट में 2 विकेट से और दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट में 43 रन से जीता था।
इसके बाद तीसरे टेस्ट को मेजबान टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आखिर में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा और पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 रन से जीत हासिल की थी।
सीरीज
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 82 टेस्ट सीरीज खेली गई है, जिसमें से 40 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है और 32 में इंग्लैंड ने कब्जा जमाया है।
इनके अलावा 10 टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है।
दिलचस्प रूप से 2015 में आखिरी बार इंग्लैंड ने एशेज सीरीज जीती (3-2) थी। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज जीती हैं और 2 ही सीरीज ड्रॉ रही हैं।