भारत बनाम न्यूजीलैंड: रविंद्र जडेजा ने 14वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां 5विकेट हॉल है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल लिया है। एक समय न्यूजीलैंड मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्हें लगातार झटके दिए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही जडेजा की गेंदबाजी?
जडेजा ने विल यंग (71), टॉम ब्लंडल (0), ग्लेन फिलिप्स (17), ईश सोढ़ी (7) और मैट हेनरी (0) को अपना शिकार बनाया। इस खिलाड़ी ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 65 रन देकर ये विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने पारी में 4 विकेट झटके। इस सीरीज में यह पहला मौका है जब जडेजा ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
जडेजा के नाम आई ये बड़ी उपलब्धि
जडेजा ने अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। वह भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जहीर ने 92 टेस्ट मैच में 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए थे। इशांत के नाम भी 32.40 की औसत से 311 विकेट हैं। जडेजा के अब टेस्ट क्रिकेट में 314 विकेट हो गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (619) अनिल कुंबले के नाम है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे हैं जडेजा के आंकड़े?
कीवी टीम के खिलाफ जडेजा ने पहला टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था। उन्होंने अब तक 11 मुकाबले इस टीम के खिलाफ खेले हैं। इसकी 21 पारियों में उन्होंने 29.77 की औसत से 36 विकेट झटके हैं। जडेजा ने कीवी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट (89) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं। भारतीय सरजमीं पर जडेजा के 233 विकेट हो गए हैं।
कैसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर?
जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 145 पारियों में 23.96 की औसत से 314 विकेट लिए हैं। उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके हैं। जडेजा की शानदार गेंदबाजी के ही कारण कीवी टीम की पहली पारी सिर्फ 235 रन पर खत्म हो गई।