साल 2024 में इन भारतीय गेंदबाजों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लिए सर्वाधिक विकेट
यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में बेहद शानदार बीता है। इस साल भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा भारतीय टीम ने अपनी सभी 5 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमाया। इस साल भारतीय टीम की सफलता में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। इस बीच 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
अर्शदीप सिंह (36 विकेट)
इस साल भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13.50 की औसत और 7.49 की इकॉनमी रेट के साथ 36 विकेट लिए। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में 12.64 की औसत के साथ 17 विकेट लिए थे। वह उस टूर्नामेंट में फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वह पिछले साल भी भारतीय गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे।
रवि बिश्नोई (22 विकेट)
रवि बिश्नोई ने इस साल 16 टी-20 मैच खेले, जिसमें 20.86 की औसत और 7.52 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए। इस बीच 13 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 37 मैच खेले हैं, जिसमें 18.75 की औसत के साथ 56 विकेट लिए हैं। इस बीच वह कोई 5 विकेट हॉल नहीं ले सके हैं।
अक्षर पटेल (20 विकेट)
अक्षर पटेल ने इस साल 16 टी-20 मैच खेले, जिसमें 16.30 की औसत और 7.08 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 20 विकेट चटकाए। उन्होंने टी-20 विश्व कप में 19.22 की औसत के साथ 9 विकेट भी अपने नाम किए थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 66 मैच खेले हैं, जिसमें 22.64 की औसत के साथ 65 सफलताएं हासिल की हैं।
वरुण चक्रवर्ती (17 विकेट)
वरुण चक्रवर्ती के लिए यह साल शानदार गुजरा है। उन्होंने 2024 में सिर्फ 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12.41 की औसत के साथ 17 विकेट लिए हैं। इस बीच वह एक 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सिर्फ 4 टी-20 मैचों में 11.50 की उम्दा औसत के साथ 12 विकेट चटकाए थे। वह अब तक 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.05 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं।
हार्दिक पांड्या (16 विकेट)
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस साल 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 26.25 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट हासिल किए। उन्होंने टी-20 विश्व कप में 17.36 की औसत और 7.64 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट चटकाए थे। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अब तक 109 मैच खेले हैं, जिसमें 26.62 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट लिए हैं।