पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: कामरान गुलाम ने अपने पहले टेस्ट में लगाया शतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे कामरान गुलाम ने शतक (118) लगाकर प्रभावित किया है। उन्होंने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 17वां शतक है। इस बीच उन्होंने सैम अयूब के साथ मिलकर बड़ी शतकीय साझेदारी भी निभाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कामरान गुलाम की पारी
पहली पारी में पाकिस्तान ने जब 19 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब गुलाम क्रीज पर आए। इस बल्लेबाज ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से अयूब (77) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की। पहले दिन के तीसरे सत्र के दौरान गुलाम ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 11 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 118 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसा है गुलाम का प्रथम श्रेणी करियर
गुलाम ने 2013 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 60 मैचों की 99 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 4,450 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 17 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 166 रन रहा है। उन्होंने अपने लिस्ट-A करियर में 42.32 की औसत से 3,344 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
गुलाम को बाबर आजम की जगह पर टीम में मिला था मौका
गुलाम को बाबर आजम की जगह पर पाकिस्तान की टीम में मौका मिला था। बता दें कि बाबर पिछले कुछ समय से निरंतर खराब प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वह 2 पारियों में 35 रन ही बना सके थे। इससे उनका अर्धशतक का सूखा 18 पारियों तक बढ़ गया और जनवरी 2023 से उनकी औसत 21 से नीचे आ गई थी।
पाकिस्तान की टीम अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर
पाकिस्तान ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। गुलाम के अलावा अयूब ने 160 गेंदों पर 77 रन बनाए। स्टम्प्स तक क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (37) और सलमान अली आगा (5) मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। उनके अलावा मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर और ब्रायडन कार्से ने 1-1 सफलताएं हासिल की।