LOADING...
गस एटकिंसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बने 
गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

गस एटकिंसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बने 

Dec 07, 2024
11:13 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। वह 2017 में मोईन अली के बाद इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। दिलचस्प रूप से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। आइए उनकी गेंदबाजी और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

हैट्रिक 

ऐसी रही एटकिंसन की हैट्रिक

एटकिंसन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में शीर्षक्रम के डेवोन कॉनवे (11) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम में नाथन स्मिथ (14), मैट हेनरी (0) और टिम साउथी (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 31 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते कीवी टीम 125 रन पर ही सिमट गई।

क्लब 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक वाले सिर्फ तीसरे इंग्लिश गेंदबाज

एटकिंसन अब मौरिस एलोम और रयान साइडबॉटम के बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे इंग्लिश गेंदबाज बने हैं। बता दें कि एलोम ने 1930 में क्राइस्टचर्च टेस्ट में कीवी टीम ने हैट्रिक लगाई थी। इसके बाद साइडबॉटम ने 2008 में हेमिल्टन में ये कारनामा किया था। इसके साथ-साथ एटकिंसन टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के कुल 14वें गेंदबाज भी बन गए हैं।

Advertisement

जानकारी

इस विशेष क्लब में शामिल हुए एटकिंसन

एटकिंसन अब टेस्ट मैचों में शतक, मैच में 10 विकेट और हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी विश्व के कुल सातवें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले जॉनी ब्रिग्स, वसीम अकरम, हरभजन सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ऐसा कर चुके हैं।

Advertisement

आंकड़े 

ऐसा है एटकिंसन का टेस्ट करियर 

26 वर्षीय एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 21.31 की औसत के साथ कुल 47 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 3 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वह टेस्ट में एक बार कुल 12 विकेट भी ले चुके हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है।

बढ़त 

इंग्लैंड की कुल बढ़त 500 के पार 

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक के शतक की मदद से 280 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी एटकिंसन की हैट्रिक के सामने 125 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त लेने वाली इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के स्टम्प्स तक 378/5 का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की बढ़त 533 रन की हो गई है। क्रीज पर फिलहाल जो रूट (73) और बेन स्टोक्स (35) बने हैं।

Advertisement