न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, ऐसी हैं टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले 2 टेस्ट मैच हार चुकी है। ऐसे में वह यह मुकाबला हर हाल में जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। ऐसे में आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और विलियम ओरुके। भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज। मिचेल सेंटनर की जगह ईश सोढ़ी और टिम साउथी की जगह मैट हेनरी यह मुकाबले खेलेंगे।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 64 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 में भारत ने जीत दर्ज की है और 15 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है और 4 में हार (ड्रॉ-17) झेली है।
इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े
भारतीय टीम ने यहां 26 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 12 में जीत और 7 में हार मिली है। 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। कीवी टीम ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 1 मैच में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच यहां पहला मुकाबला 1976 में खेला गया था। भारतीय टीम ने कीवी टीम के खिलाफ यहां 3 मैच खेले हैं और उसे 2 में जीत मिली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
यशस्वी जायसवाल ने पिछले 10 मुकाबलों में 60.22 की औसत से 1,084 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के बल्ले से पिछले 9 मैचों में 715 रन निकले हैं। रचिन रविंद्र ने पिछले 8 मैचों में 56.4 की औसत से 772 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन के नाम पिछले 9 मैच में 43 विकेट है। मिचेल सेंटनर ने पिछले 5 मैच में 26 विकेट अपने नाम किए हैं।