डैरेन सैमी होंगे सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच, CWI ने की घोषणा
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने दिग्गज ऑलराउंडर डैरेन सैमी को सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। CWI के निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने सेंट विंसेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की है। सैमी आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल, 2025 से टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे, जबकि वनडे और टी-20 टीम के कोच की जिम्मेदारी वह पहले ही संभाल रहे हैं और इसमें उन्होंने अब तक बेहतर परिणाम दिए हैं।
CWI ने क्या की है घोषणा?
CWI अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'डैरेन सैमी 1 अप्रैल, 2025 से सभी प्रारूपों में सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच होंगे। कुछ देर पहले सेंट विंसेंट में त्रैमासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में CWI के क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने यह घोषणा की है।" इस घोषणा के बाद सैमी ने कहा, "किसी भी क्षमता में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और वह टेस्ट टीम की मदद करने की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"