भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट: जानिए वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले 2 टेस्ट को हारने के बाद फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में पिछड़ रही है।अब सीरीज का आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेजबान टीम हर हाल में मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। ऐसे में आइए मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा है वानखेड़े स्टेडियम के पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के मुफिद रहती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है। यहां स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है। यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
इस स्टेडियम पर कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
भारतीय टीम ने यहां 26 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 12 में जीत और 7 में हार मिली है। 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। कीवी टीम ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 1 मैच में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच यहां पहला मुकाबला 1976 में खेला गया था। भारतीय टीम ने कीवी टीम के खिलाफ यहां 3 मैच खेले हैं और उसे 2 में जीत मिली है।
मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
टेस्ट के दौरान मुंबई में बारिश की संभावना नहीं है। एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के शुरुआती 3 दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। इन तीनों दिन मौसम के बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है। चौथे दिन और मैच के आखिरी दिन भी बारिश की कोई संभावना नहीं है।अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहेगा। ऐसे में दर्शकों को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
इस मैदान पर सुनील गावस्कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 20 पारियों में 56.10 की औसत के साथ कुल 1,122 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने यहां 19 पारियों में कुल 921 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इस मैदान पर 5 मैच में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैदान पर 5 टेस्ट में 18.42 की औसत के साथ कुल 38 विकेट लिए हैं।