तीसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड 235 रन पर ऑलआउट, रोहित-कोहली फिर फ्लॉप; ऐसा रहा पहले दिन का खेल
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन कीवी टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट सिर्फ 86 रन पर खो दिए। शुभमन गिल (31*) और ऋषभ पंत (1*) अभी नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की पारी में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। पहले दिन के खेल पर नजर डाल लेते हैं।
पहले दिन का लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 235 रन पर पवेलियन लौट गई। विल यंग (71) और डेरिल मिचेल (82) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जडेजा ने 5 विकेट और शानदार फॉर्म में चल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। जवाब में रोहित शर्मा (18) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी (30), मोहम्मद सिराज (0) और विराट कोहली (4) भी जल्द आउट हो गए।
जडेजा ने 14वां 5 विकेट हॉल लिया
जडेजा ने विल यंग (71), टॉम ब्लंडल (0), ग्लेन फिलिप्स (17), ईश सोढ़ी (7) और मैट हेनरी (0) को अपना शिकार बनाया। इस खिलाड़ी ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 65 रन देकर ये विकेट लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा का दूसरा 5 विकेट हॉल था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सीरीज में पहला मौका है जब जडेजा ने 5 विकेट हॉल लिए हैं।
जडेजा ने इन स्टार खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
जडेजा ने अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। वह भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जहीर ने 92 टेस्ट मैच में 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए थे। इशांत के नाम भी 32.40 की औसत से 311 विकेट हैं। जडेजा के अब टेस्ट क्रिकेट में 314 विकेट हो गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (619) अनिल कुंबले के नाम है।
जडेजा ने बिशन सिंह बेदी की बराबरी कर ली
जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में बिशन सिंह बेदी (14) की बराबरी कर ली है। अब उनसे आगे सिर्फ भगवत चंद्रशेखर (16), कपिल देव (23), हरभजन सिंह (25), कुंबले (25) और रविचंद्रन अश्विन (37) हैं।
मिचेल और यंग की शानदार अर्धशतकीय पारी
यंग ने 138 गेंदों का सामना किया और 71 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक रहा। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने दूसरा अर्धशतक लगाया। मिचेल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां और भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। यंग को जडेजा और मिचेल को सुंदर ने आउट किया।