अरुंधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चटकाए 4 विकेट, हासिल की उपलब्धि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पर्थ के वाका ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में 4 विकेट लिए। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे या टी-20 प्रारूप में 4 विकेट हॉल लेने वाली भारत की पहली महिला गेंदबाज बनी हैं। आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रेड्डी का प्रदर्शन
रेड्डी ने जॉर्जिया वोल (26) के रूप में पहली सफलता हासिल की। उन्होंने उसी ओवर में फोबे लिचफील्ड (25) को आउट करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। रेड्डी ने इसके बाद एलिस पेरी (4) और बेथ मूनी (10) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने शुरुआती 5 ओवर में ही ये विकेट चटका लिए थे। उन्होंने अपने 10 ओवर में 2.60 की इकॉनमी रेट के साथ 26 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
रेड्डी ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाली भारत की सिर्फ दूसरी महिला गेंदबाज बनी हैं। उनसे पहले रुमेली धार ने 2012 में अहमदाबाद में हुए मैच में 53 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे। रेड्डी अब वाका पर 4 या अधिक विकेट लेने वाली सिर्फ तीसरी भारतीय (पुरुष और महिला दोनों में) बनी हैं। उनसे पहले रोजर बिन्नी (4/41 बनाम न्यूजीलैंड, 1980) और इरफान पठान (4/24 बनाम जिम्बाब्वे, 2004) ऐसा कर चुके हैं।
रेड्डी ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
रेड्डी ने अपने युवा वनडे करियर में अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 24.62 की औसत के साथ कुल 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
सदरलैंड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर
रेड्डी की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 78 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। संकट में फंसी मेजबान टीम को एश्ले गार्डनर (50) और एनाबेल सदरलैंड ने संभाला। इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। इसके बाद सदरलैंड ने अपना शतक (110) पूरा किया और कप्तान ताहलिया मैकग्राथ (56*) के साथ मिलकर 122 रन की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर के बाद 298/6 का स्कोर बनाया।