
एडिलेड टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट में पहला दिन कंगारू टीम के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम सिर्फ 180 रन पर ऑलआउट हो गई।
नीतिश रेड्डी ने सबसे बड़ी 42 रनों की पारी खेली। मिचेल स्टार्क के खाते में 6 विकेट आए।
जवाब में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई और उस्मान ख्वाजा को आउट किया। इसके साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
विकेट
1 कैलेंडर वर्ष में पूरे किए 50 विकेट
उस्मान 13 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह भारत के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 1 कैलेंडर वर्ष में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं।
कपिल देव ने 2 बार और जहीर खान ने 1 बार यह कारनामा किया था।
कपिल ने साल 1979 में 74 विकेट और 1983 में 75 विकेट लिए थे। जहीर ने साल 2002 में 51 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह इस साल 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।
करियर
बुमराह के टेस्ट करियर पर एक नजर
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 42 मुकाबले खेले हैं। इसकी 80 पारियों में 20.02 की औसत से 182 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 11 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है।
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट (60) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।