ICC रैंकिंग: हैरी ब्रूक बने टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज, जो रूट को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट प्रारूप में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। ब्रूक ने अपने ही साथी बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। बता दें कि इन दोनों इंग्लिश बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जोरदार प्रदर्शन रहा है। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में किया कमाल
ब्रूक ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी इकलौती पारी में 171 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 123 रन और दूसरी पारी में 55 रन बनाए थे। इस जोरदार प्रदर्शन के कारण ब्रूक के अब 898 रेटिंग अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद रूट के 897 रेटिंग अंक हैं। रूट ने सीरीज में 0, 23*, 3 और 106 रन के स्कोर किए थे।
ट्रेविस हेड की शीर्ष-10 में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 140 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अपनी शानदार पारी के बाद वह शीर्ष-10 बल्लेबाजों में वापस लौटे हैं। उन्होंने 6 पायदान की छलांग लगाई है और वह अब 781 रेटिंग अंको के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह ऑस्ट्रलिया की ओर से शीर्ष रैंक वाले बल्लेबाज हैं।
इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा 3 स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 70, 113, 78 और 66 रन के स्कोर किए थे। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन तीन पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंका के दिनेश चांदीमल (2 पायदान ऊपर 15वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर काइल वेरिन (15 पायदान ऊपर 23वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
भारत के जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी एक पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। मिचेल स्टार्क (तीन पायदान ऊपर 11वें स्थान पर), क्रिस वोक्स (दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर), गस एटकिंसन (चार पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) और केशव महाराज (चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।