वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है। अगर सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 2 ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 1,000 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। ये गेंदबाज श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (1,334 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शेन वॉर्न (1,000 विकेट) हैं। ऐसे में आइए उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकी है।
मुथैया मुरलीधरन- (18,811 गेंदें)
मुरलीधरन ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 1993 में खेला था। वह आखिरी बार साल 2011 में वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 350 मुकाबलों की 341 पारियों में 18,811 गेंदें डाली। उन्होंने इस दौरान 3,135.1 ओवर फेंके। मुरलीधरन ने अपने वनडे करियर में 198 मेडन ओवर फेंके थे। उन्होंने 534 विकेट भी अपने नाम किए थे। वह 15 बार 4 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे थे।
वसीम अकरम- (18,186 गेंदें)
इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं। उन्होंने 1984 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 2003 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 356 मैच की 351 पारियों में 18,186 गेंदें डाली थी। उनके नाम 3,031.0 ओवर थे जिसमें उन्होंने 237 ओवर मेडन डाले थे। अकरम ने अपने वनडे करियर में 23.52 की औसत से 502 विकेट झटके थे।
शाहिद अफरीदी (17,670 गेंदें)
पाकिस्तान के एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 1996 में खेला था। आखिरी बार वह 2015 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 398 वनडे मैच की 372 पारियों में 17,670 गेंदें फेंकी थी। उनके नाम 2,945.0 ओवर थे और इस दौरान 76 मेडन ओवर भी फेंके थे। अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 34.51 की औसत से 395 विकेट झटके थे।
चमिंडा वास (15,775 गेंदें)
इस सूची में चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच साल 1994 में खेला था।आखिरी बार वह 2008 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 322 मैच की 320 पारियों में 15,775 गेंदें फेंकी थी। इस तरह उनके नाम कुल 2629.1 ओवर दर्ज हुए थे। उनके नाम 279 मेडन ओवर है। उन्होंने 27.53 की औसत से अपने वनडे करियर में 400 विकेट झटके थे।