वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, उनके आंकड़े भी जानिए
क्रिकेट के खेल में ज्यादातर खिलाड़ी 35 से 40 की उम्र के बीच संन्यास ले लेते हैं। बहुत कम खिलाड़ी होते हैं, जो 40 साल की उम्र के बाद भी क्रिकेट खेलते हैं। क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर आते होंगे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की उम्र क्या रही होगी? हाल ही में जेम्स एंडरसन 41 साल की उम्र में संन्यास लिया था। इस बीच वनडे में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर नजर डाल लेते हैं।
नोलन क्लार्क- 47 साल, 257 दिन
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के नोलन क्लार्क ने 47 साल 257 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1996 में वनडे मुकाबला खेला था। यह वनडे विश्व कप का मुकाबला था। इस मैच में नीदरलैंड को 160 रन से हार मिली थी। क्लार्क ने 5 वनडे मैच में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया था और 10 की औसत से 50 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मैच क्लार्क का आखिरी वनडे मैच भी था।
जॉन ट्रेकोस- 45 साल 312 दिन
जिम्बाब्वे के जॉन ट्रेकोस ने 45 साल और 312 दिन की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1993 में वनडे मुकाबला खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। ट्रेकोस ने अपना पहला वनडे साल 1983 में खेला था और आखिरी बार वह 1993 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 27 मैचों की 26 पारियों में 51.94 की औसत से 19 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 88 रन बनाए थे।
नॉर्मन गिफर्ड- 44 साल 361 दिन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नॉर्मन गिफर्ड 44 साल और 361 दिन की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1985 में वनडे मुकाबला खेले थे। वह इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। वह इंग्लैंड के लिए 2 ही वनडे मैच खेले थे और 12.50 की अच्छी औसत के साथ 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी को 15 मुकाबलों में मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 33 विकेट झटके थे।
राहुल शर्मा- 43 साल 308 दिन
हांगकांग क्रिकेट टीम के राहुल शर्मा 43 साल 308 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004 में वनडे मुकाबले खेले थे। वह भारत के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए भी क्रिकेट खेली है। इस खिलाड़ी को सिर्फ 2 वनडे में मौका मिला था। उन्होंने 5.50 की औसत से सिर्फ 10 रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी (2) और लिस्ट-A (1) क्रिकेट में भी यह खिलाड़ी ज्यादा मैच नहीं खेल पाया था।