भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, निशान मदुष्का को मिली जगह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज निशान मदुष्का को पहली बार शामिल किया है। दूसरी तरफ चरित असलंका की कप्तानी में श्रीलंका की वनडे टीम में प्रमोद मदुशन को नहीं चुना गया है।
आइए सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम पर एक नजर डालते हैं।
खिलाड़ी
मथीशा पथिराना की हुई वनडे टीम में वापसी
फिटनेस समस्याओं के कारण बांग्लादेश सीरीज से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की टीम में वापसी हुई है।
नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा चोटों के कारण भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रहे थे। उन्हें वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया है।
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के हालिया सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले होनहार तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो की वापसी हुई है, जो दिलशान मदुशंका के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आंकड़े
श्रीलंका से 8 टेस्ट खेल चुके हैं मदुष्का
पहली बार वनडे टीम में चुने गए मदुष्का श्रीलंका की ओर से 8 टेस्ट में 42.07 की औसत के साथ 547 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने अपने लिस्ट-A करियर में 65 मैच खेले हैं, जिसमें 40.52 की औसत के साथ 2,310 रन अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 165 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
जानकारी
ऐसी है श्रीलंका की वनडे टीम
श्रीलंका की वनडे टीम: चरित असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, जेनिथ लियानाज, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, अकिला धनंजय और दुनिथ वेलालगे।
कार्यक्रम
ऐसा है वनडे सीरीज का कार्यक्रम
श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हार झेली है।
टी-20 सीरीज को गंवाने के बाद असलंका की कप्तानी में मेजबान टीम वनडे सीरीज में वापसी का प्रयास करने का प्रयास करेगी।
3 मैचों की वनडे सीरीज के मैच क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
ये तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे।