सहवाग ने नहीं बल्कि इस पाकिस्तानी ने बदली टेस्ट में ओपनिंग की धारणा- अकरम
पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है। टेस्ट क्रिकेट में भी सहवाग ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसके बाद टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की धारणा ही बदल गई थी। हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम का मानना है कि टेस्ट में ओपनिंग की धारणा को सहवाग ने नहीं बदला। उन्होंने इस काम का श्रेय अपने हमवतन बल्लेबाज को दिया है।
अफरीदी ने बदली टेस्ट ओपनिंग की धारणा- अकरम
अकरम ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले शाहिद अफरीदी ने टेस्ट में ओपनिंग की धारणा को बदलने का काम किया। उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में सहवाग बाद में आए थे, लेकिन 1999-2000 में अफरीदी ने आक्रामक रवैया अपनाकर ओपनिंग की धारणा को बदलने का काम किया था। वह कमजोर गेंदों पर आराम से छक्के लगाते थे।"
चयनकर्ताओं के खिलाफ जाकर अफरीदी को भारत ले गए थे अकरम
अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। हालांकि, 1999-2000 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर उन्होंने खुद को टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया था। अकरम ने यह भी बताया कि चयनकर्ता अफरीदी को 1999 दौरे पर भारत नहीं भेजना चाहते थे, लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं के खिलाफ जाकर अफरीदी का सिलेक्शन कराया था। दौरे के पहले मुकाबले में ही अफरीदी ने 141 रनों की पारी खेली थी।
बेहद कम टेस्ट खेल सके अफरीदी
1998 में टेस्ट डेब्यू करने के बावजूद अफरीदी अपने करियर में केवल 27 टेस्ट मैच ही खेल सके। अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर में ओपनर के तौर पर केवल 24 पारियां खेली हैं। इन 24 पारियों में उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक सहित 892 रन बनाए हैं। 398 वनडे खेलने वाले अफरीदी ने 145 मैच ओपनर के तौर पर खेले और तीन शतक और 22 अर्धशतक सहित 3,543 रन बनाए हैं।
ओपनर के तौर पर दोनों फॉर्मेट में हिट थे सहवाग
104 टेस्ट में 8,586 रन बनाने वाले सहवाग ने 170 पारियां ओपनर के तौर पर खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक, 30 अर्धशतक और दो तिहरे शतक सहित 8,207 रन बनाए हैं। 251 वनडे में 8,273 रन बनाने वाले सहवाग ने ओपनर के तौर पर वनडे में 212 पारियों में 14 शतक और 35 अर्धशतक सहित 7,518 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है।