विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 3,000 से अधिक रन
क्या है खबर?
बीते रविवार (28 जुलाई) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया।
इस मैच की दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया। मैच की चौथी पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे स्टोक्स ने 28 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपने 3,000 रन पूरे किए।
इस बीच WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#4
बेन स्टोक्स (3,101 रन)
स्टोक्स ने हाल ही में सम्पन्न हुए एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए और इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की।
क्रिकइंफो के अनुसार, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने WTC में 48 मैचों में 37.81 की औसत से 3,101 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 176 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। वह WTC में 3,000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने।
#3
स्टीव स्मिथ (3,486 रन)
आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ ने WTC में 45 मैच खेले हैं, जिसमें 50.52 की शानदार औसत से 3,486 रन बनाए हैं।
इस सूची में 9 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल हैं। स्मिथ के नाम WTC के अंतर्गत खेली गई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।
उन्होंने एशेज 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 774 रन बनाए थे।
#2
मार्नस लाबुशेन (3,904 रन)
स्मिथ के साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन भी इस सूची में शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने 45 WTC टेस्ट में 52.05 की उम्दा औसत के साथ 3,904 रन बनाए हैं।
30 वर्षीय खिलाड़ी ने 11 शतकों के अलावा 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। विशेष रूप से वह 2 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं।
लाबुशेन ने WTC के अंतर्गत घरेलू टेस्ट में सर्वाधिक 9 शतक लगाए हैं।
#1
जो रूट (4,598 रन)
इंग्लैंड के जो रूट WTC में फिलहाल 4,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
उन्होंने WTC के अंतर्गत 55 मैच खेले हैं, जिसमें 49.97 की औसत से 4,598 रन बनाए हैं। चैंपियनशिप में उन्होंने सबसे ज्यादा 14 शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के नाम संयुक्त रूप से सबसे अधिक अर्धशतक (19) भी हैं। विशेष रूप से रूट WTC में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।