Page Loader
वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
बिलाल खान ने 49 वनडे में पूरे किए 100 विकेट (तस्वीर: एक्स/@TheOmanCricket)

वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

Jul 25, 2024
04:40 pm

क्या है खबर?

ओमान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बिलाल खान ने ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग-2 के मुकाबले में नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी की बदौलत ओमान ने नामीबिया को 50 ओवर में 196/9 के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान ही बिलाल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

बिलाल खान (49 वनडे)

बिलाल ने वनडे क्रिकेट प्रारूप में अपने विकेटों का शतक 49 मैचों में पूरा किया। कुल मिलाकर केवल नेपाल के संदीप लामिछाने (42 मैच) और अफगानिस्तान के राशिद खान (44) ही बिलाल से आगे हैं। अब तक बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 49 वनडे मैचों में 20.97 की अविश्वसनीय औसत के साथ 101 विकेट अपना नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट हॉल भी लिए।

#2 

शाहीन अफरीदी (51 वनडे)

बिलाल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि शाहीन ने 51 मैचों में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। उन्होंने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 53 मैचों में 23.94 की उम्दा औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं। उनके 3 वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।

#3 

मिचेल स्टार्क (52 वनडे)

बाएं हाथ के एक और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। शाहीन की तरह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भी अपनी गति और स्विंग के लिए पहचाना जाता है। स्टार्क ने 52 मैचों में वनडे में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था। अब तक उन्होंने 121 वनडे मैचों में 22.96 की औसत के साथ 236 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।

#4 

शेन बॉन्ड (54 वनडे)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने अपने 54वें वनडे में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। इस पूर्व कीवी तेज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में 82 वनडे खेले, जिसमें 20.88 की औसत और 4.28 की इकॉनमी रेट से 147 विकेट लिए थे। उन्होंने 2010 में अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेला था।