शेन वॉर्न के नाम दर्ज इन रिकॉर्ड्स के बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी होगी
दिग्गज लेग-स्पिनर शेन वॉर्न का बीते शुक्रवार को निधन हो गया। 52 साल के वॉर्न की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण बताई जा रही है। 1990 के आखिर में लेग-स्पिन की कला को फिर से जिंदा करने वाले वॉर्न का जाना क्रिकेट जगत के लिए काफी बड़ी क्षति है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के महान स्पिनर्स में से एक के रूप में याद किया जाएगा। एक नजर डालते हैं वॉर्न के उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें कम लोग जानते होंगे।
बिना शतक लगाए सर्वाधिक टेस्ट रन
वॉर्न टेस्ट में सबसे अधिक 708 विकेट लेने वाले लेग-स्पिनर हैं। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी में भी एक रिकॉर्ड बनाया है जिसे बेहद कम लोग जानते होंगे। निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज रहने वाले वॉर्न ने 17.32 की औसत के साथ 3,154 रन बनाए हैं। वह बिना शतक लगाए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट
2005 में वॉर्न अपने चरम पर थे और उन्होंने उस साल 22.02 की औसत से केवल 15 मैचों में 96 विकेट चटका दिए थे। उन्होंने छह बार पारी में पांच या उससे अधिक और दो बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए। आज भी वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुथैय्या मुरलीधरन (90) और डेनिस लिली (85) इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
145 टेस्ट में वॉर्न ने 40,705 गेंदें फेंकी। वह मुरलीधरन (44,039) और अनिल कुंबले (40,850) के बाद तीसरे सबसे अधिक गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इन तीनों में वॉर्न (17,995) ने सबसे कम रन खर्च किए।
स्टंपिंग के जरिए दूसरे सर्वाधिक विकेट
वॉर्न ने 194 वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 25.73 की औसत के साथ 293 विकेट चटकाए। वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक (50) विकेट स्टंपिंग के जरिए लेने वाले गेंदबाज हैं। वह स्टंपिंग के जरिए 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाजों में से एक हैं। मुरलीधरन ने 56 विकेट इस जरिए लिए हैं। पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने भी 42 विकेट स्टंपिंग के जरिए लिए हैं।
वॉर्न द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स
वॉर्न को 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है जो वसीम अकरम के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक हैं। वॉर्न ने दूसरे सबसे अधिक 10 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। वह 1,000 रन, 50 विकेट और 50 कैच का ट्रिपल बनाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं। वॉर्न के नाम कैचआउट के रूप में दूसरे सर्वाधिक 469 विकेट भी दर्ज हैं।