श्रीलंका बनाम भारत: वनडे सीरीज में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को होने वाले मैच से होगी। हाल ही में सपन्न हुई टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से जीता है और ऐसे ही वनडे सीरीज में भी टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करेगी। रोहित शर्मा वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करने वाले हैं। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 168 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 99 मैच भारत ने जीते हैं और 57 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं। दिलचस्प रूप से भारत ने पिछले 6 वनडे में श्रीलंका को हराया है। आखिरी बार 2021 में श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध कोई वनडे जीता था।
श्रीलंका के खिलाफ 15 वनडे सीरीज जीत चुका है भारत
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 15 में भारत ने जीत दर्ज की है और 2 सीरीज श्रीलंका ने अपने नाम की है। इनके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई हैं। भारत ने श्रीलंका की धरती पर 5 सीरीज जीती हैं और 2 गंवाई है। श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए भारत को 28 वनडे में हराया है और 32 में हार झेली है।
भारत से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। पूर्व महान बल्लेबाज ने इस टीम के खिलाफ 84 वनडे में 43.84 की औसत 3,113 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 63.26 की औसत से 2,594 रन और रोहित ने 45.46 की औसत से 1,864 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जहीर खान ने 32.19 की औसत से 66 विकेट लिए थे। मौजूदा टीम से मोहम्मद सिराज ने 6 मैचों में 7.68 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 89 वनडे में 36.23 की औसत से 2,899 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ कुमार संगाकारा ने 39.70 की औसत से 2,700 रन और एंजलो मैथ्यूज ने 52.03 की औसत से 1,405 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मुथैया मुरलीधरन ने 31.78 की औसत से 74 विकेट और मैथ्यूज ने 31.77 की औसत के साथ 31 विकेट लिए हैं।