श्रीलंका टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए काम करेंगे मुरलीधरन और संगकारा, मिली नई जिम्मेदारी
श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है। पिछले कुछ समय में निराशजनक खेलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए पूर्व खिलाड़ियों की कमेटी बनाई है। SLC ने अरविंदा डी सिल्वा, रोशन महानामा, कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन को चार सदस्यीय कमेटी में शामिल किया है। ये सभी टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए काम करेंगे।
SLC का आधिकारिक बयान
SLC ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खेल मंत्री नमल राजपक्षे द्वारा की गई सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए 'क्रिकेट समिति' का गठन किया है और इसमें इन चार सदस्यों को नियुक्त किया है।
दिग्गज हैं कमेटी में शामिल चारों खिलाड़ी
श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। दूसरी तरफ रोशन महानामा और डी सिल्वा श्रीलंका की उस टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने 1996 में विश्व कप जीता था। वहीं कुमार संगकारा 2014 में टी-20 विश्व कप जीतने वाले टीम के सदस्य रहे हैं। इसके अलावा संगकारा दो बार वनडे विश्वकप के उपविजेता टीम में भी रह चुके हैं।
श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने दिया था इस्तीफा
टीम के खराब प्रदर्शन के बीच हाल ही में असांथा डी मेल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दिया था। असांथा 2019 विश्व कप से मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे। जबकि पिछले साल दिसंबर में ही उन्हें श्रीलंका के सात सदस्यीय राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह दो बार चयन समिति के प्रमुख के रूप में 2012 और 2018 में काम कर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका में हारी थी श्रीलंका
दिसंबर 2020 में श्रीलंका टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। दिसंबर-जनवरी में खेली गई टेस्ट सीरीज को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट प्रोटियाज टीम ने पारी और 45 रनों से जीता था। वहीं जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया था।
इंग्लैंड से अपने घर पर हारी श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें मेजबान टीम को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी । पहला टेस्ट मेहमान इंग्लैंड ने आसानी से सात विकेट से जीता। जबकि दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को क्लीन स्वीप किया। बता दें दोनों टेस्ट जनवरी में गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए थे।