
IPL 2021: मुथैया मुरलीधरन की चेन्नई में एंजियोप्लास्टी हुई, कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को बीते रविवार में अस्पताल में भर्ती कराया था। अब उनकी हालत में सुधार है।
दरअसल, मुरलीधरन को दिल से संबंधित कुछ परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 18 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। अब उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है।
cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई है और वह किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
डॉक्टरों की सलाह पर मुरलीधरन ने करवाया इलाज
मुरलीधरन भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं। SRH के अधिकारी के अनुसार, मुरलीधरन ने डॉक्टरों की सलाह पर खुद का तुरंत इलाज करवाया है।
बयान
खतरे से बाहर हैं मुरलीधरन, SRH ने दी जानकारी
SRH के कार्यकारी अधिकारी शनमुगनाथन ने रविवार को बताया की वह बेहतर हैं और कुछ दिनों में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा, "मुरलीधरन ने IPL में आने से पहले अपने दिल में ब्लॉकेज को लेकर श्रीलंका में डॉक्टरों से सलाह ली थी। उन्हें शुरू में कहा गया था कि उन्हें किसी स्टेंट की जरूरत नहीं है लेकिन चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्हें एंजियोप्लास्टी की सलाह दी गई थी।"
कोचिंग
2015 से हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं मुरलीधरन
मुरलीधरन ने IPL में 66 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.92 की औसत से 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 11 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
अपने क्रिकेटिंग करियर के बाद उन्होंने IPL में भी कोचिंग की ओर रूख किया।
बता दें मुरलीधरन साल 2015 से SRH के गेंदबाजी कोच हैं। उनके कार्यकाल में SRH ने एक बार (IPL 2016) खिताब पर कब्जा जमाया है।
जानकारी
17 अप्रैल को टीम के साथ मौजूद थे मुरलीधरन
बीते शनिवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में SRH और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच खेला गया, जिसमें मुरलीधरन अपनी टीम के साथ मैदान में मौजूद थे। उस दिन मुरलीधरन का 49वां जन्मदिन भी था।
इस सीजन में SRH की शुरुआत खराब रही है और डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम ने अपने शुरुआती तीनो मैच हार लिए हैं। वह अंक तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर है।