मिचेल स्टार्क बने सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लिमिटेड ओवर्स में घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। स्टार्क ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था।
आखिरी मैच में एक विकेट लेने के साथ ही स्टार्क ने 200 वनडे विकेट पूरे किए और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आइए जानते हैं स्टार्क ने क्या रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
200 विकेट
सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने आठ ओवर में 33 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए और सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज भी बने हैं।
102 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल करते हुए स्टार्क ने अब तक सकलैन मुश्ताक के नाम रहने वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुश्ताक ने 104 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे।
150 विकेट
100 और 150 विकेट के लिए भी स्टार्क के नाम हैं रिकॉर्ड्स
स्टार्क ने 52 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। वह सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। राशिद खान (42) ने सबसे तेज 100 विकेट लिए हैं।
77 मैचों में 150 विकेट पूरे करने वाले स्टार्क सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मुश्ताक (78) को ही पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
विश्व कप
एक विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
2019 क्रिकेट विश्व कप में स्टार्क ने 10 मैचो में 18.59 की शानदार औसत के साथ 27 विकेट हासिल किए थे और एक विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
स्टार्क ने ग्लेन मैकग्राथ के रिकॉर्ड को तोड़ा था जिन्होंने 2007 विश्व कप में 26 विकेट चटकाए थे। स्टार्क (49) विश्व कप में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
जानकारी
इन दिग्गजों से आगे निकले स्टार्क
स्टार्क ने वनडे में सर्वाधिक विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो और नुवान कुलासेखरा को पीछे छोड़ दिया है। ब्रावो ने 164 मैचों में 199 और कुलासेखरा ने 184 मैचों में 199 विकेट हासिल किए हैं।