Page Loader
IPL: आखिर क्यों केएल राहुल और राशिद खान को रिटेन नहीं कर सकी उनकी फ्रेंचाइजियां?
राहुल और राशिद

IPL: आखिर क्यों केएल राहुल और राशिद खान को रिटेन नहीं कर सकी उनकी फ्रेंचाइजियां?

लेखन Neeraj Pandey
Dec 01, 2021
10:48 am

क्या है खबर?

बीते मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की तैयारियां शुरु हो गई। सभी टीमों ने अपने-अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब किंग्स (PBKS) ने केएल राहुल को और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राशिद खान को रिटेन नहीं किया है। इन दो बड़े स्टार्स को रिटेन नहीं कर पाना सभी की निगाहों में चुभ रहा है। आइए जानते हैं आखिर क्यों इन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकीं इनकी फ्रेंचाइजियां।

राशिद खान

राशिद के साथ क्यों नहीं बनी SRH की बात?

राशिद खान को SRH ने 2017 में चार करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर 2018 के मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का इस्तेमाल किया था। इस बार फ्रेंचाइजी उन्हें दूसरे नंबर पर रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राशिद इसके लिए तैयार नहीं थे। राशिद पहले नंबर पर रिटेन होना चाहते थे जिससे उन्हें 16 करोड़ रुपये की सैलरी मिले। दूसरे नंबर पर रहने पर उन्हें 11 करोड़ रुपये ही मिलते।

नीलामी

नीलामी में राशिद को खरीदने की कोशिश करेगी SRH

SRH के कैंप से आ रही खबरों के मुताबिक नीलामी में फ्रेंचाइजी राशिद को वापस खरीदने की कोशिश करेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्ते अब भी बढ़िया हैं। हालांकि, नीलामी में राशिद को वापस ला पाना उनके लिए आसान नहीं होगा। पिछले कुछ दिनों से आ रही रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कि लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी लगातार राशिद के संपर्क में है।

केएल राहुल

नीलामी का हिस्सा बनना चाहते थे राहुल

भविष्य देखते हुए राहुल को कप्तान बनाने के बावजूद PBKS उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन नहीं कर सकी। IPL 2021 समाप्त होते ही खबरें आ गई थीं कि राहुल इस बार पंजाब का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं। टीम के सहमालिक नेस वाडिया ने भी क्रिकबज से कहा, "राहुल को रिटेन करने के लिए हमने पूरी कोशिश की, लेकिन वह नीलामी का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके प्लान अलग हैं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

IPL 2022 दो नई टीमों के शामिल होने के बाद अब 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। दो नई टीमें बड़ी नीलामी से पहले खिलाड़ियों के पूल से एक विदेशी सहित तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। इसके बाद नीलामी होनी है।

प्रदर्शन

अपनी-अपनी टीमों के लिए स्टार रहे हैं राशिद और राहुल

2017 से लेकर 2021 तक राशिद ने SRH के लिए खेले 76 मैचों में 93 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.33 की रही है। सात रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। 2018 में PBKS में आने के बाद राहुल चार सीजन में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पंजाब के लिए 55 मैचों में 23 अर्धशतकों और दो शतकों की बदौलत 2,548 रन बनाए हैं।