श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज से बाहर हुए चोटिल मार्कस स्टोइनिस
क्या है खबर?
श्रीलंका दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने का क्रम लगातार जारी है। ताजा मामला ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का है, जो चोट के चलते बची हुई वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इनके अलावा एश्टन एगर भी फिट नहीं हैं और बचे हुए वनडे मैचों में उनका खेलना बेहद मुश्किल है।
बता दें मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
अपडेट
अनकैप्ड मैथ्यू कुहनेमैन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
स्टोइनिस को पहले वनडे में बल्लेबाजी करते समय साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और स्ट्रेन की परेशानी से एगर भी जूझ रहे हैं।
ऐसे में कंगारू टीम ने 25 वर्षीय अनकैप्ड खिलाड़ी मैथ्यू कुहनेमैन और ट्रैविस हेड को वनडे टीम में शामिल कर लिया है। ये दोनों खिलाड़ी इस समय श्रीलंका-A के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-A की टीम से हम्बनटोटा में अनौपचारिक टेस्ट खेल रहे हैं।
कुहनेमैन दूसरे वनडे में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर कर सकते हैं।
करियर
ऐसा रहा है कुहनेमैन का क्रिकेटिंग करियर
अब तक 24 लिस्ट-A मैचों में कुहनेमैन ने 28.78 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। इस बीच 37 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
अब तक 18 टी-20 मैचों में उन्होंने 32.18 की औसत और 7.69 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं, जिसमें 29 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंजरी
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया इस समय चोट की समस्या से जूझ रही है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चोट के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे। टी-20 सीरीज में चोटिल होने वाले स्टार्क के दूसरे वनडे से भी बाहर होने की संभावना है।
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया जा चुका है।
वहीं केन रिचर्डसन चोट के चलते पहले ही वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने जीता है पहला वनडे
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को डक वर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वनडे सीरीज के अगले मुकाबले क्रमशः 16, 19, 21 और 24 जून को खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 जून को होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। वहीं दूसरा टेस्ट 08 जुलाई से खेला जाएगा।