एशेज 2021-22, दूसरा टेस्ट: जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को चाहिए छह विकेट, ऐसा रहा चौथा दिन
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट एशेज टेस्ट में अपने कदम जीत की ओर बढ़ा दिए हैं। दूसरी पारी 230/9 के स्कोर पर घोषित करके ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स (3*) क्रीज पर मौजूद हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा चौथा दिन।
इंग्लैंड ने की अच्छी शुरुआत, लेकिन हेड और लाबूशेन ने दी ऑस्ट्रेलिया को मजबूती
चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत करते हुए वापसी की उम्मीद जगाई थी। पहले एक घंटे के खेल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए थे। हालांकि, ट्रेविस हेड (51) और मार्नश लाबूशेन (51) ने पहले घंटे के बाद पारी को संभाला और काफी तेजी के साथ रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों में 89 रनों की तेज साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
तेजी से रन जुटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी
173 के स्कोर पर लाबूशेन के रूप में छठा विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाने शुरु कर दिए थे। मिचेल स्टार्क ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए तो वहीं कैमरून ग्रीन 43 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स केरी छह गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। झाई रिचर्डसन ने चार गेंदों में आठ रन बनाए और उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी।
एक बार फिर खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए एक बार ओपनिंग जोड़ी ने निराश किया। हसीब हमीद खाता खोले बिना ही पारी के दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। चार रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद रोरी बर्न्स और डेविड मलान ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। शानदार फॉर्म में चल रहे मलान 20 रन नेसेर का शिकार बने और पवेलियन लौट गए।
अच्छी शुरुआत के बाद बर्न्स और रूट ने की गलती
एशेज में लगातार संघर्ष करने के बाद बर्न्स को इस बार अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। बर्न्स ने 95 गेंदों का सामना करके 34 रन बनाए और फिर स्लिप में कैच थमाकर पवेलियन लौटे। रूट ने एक छोर संभाले रखा और स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 12.2 ओवर्स बल्लेबाजी की। दिन का खेल समाप्त होने से चार गेंद पहले रूट ने अपना विकेट गंवाया।