एशेज और टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क के आंकड़ों पर एक नजर
एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे डे-नाइट एशेज टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी 236 के स्कोर पर समेट दी थी। एक समय 150/2 के स्कोर पर मजबूत दिख रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। आइए एशेज में स्टार्क के अदभुत आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर
डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने स्टार्क
पहली पारी में चार विकेट के साथ ही स्टार्क डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। स्टार्क ने अपने नौवें डे-नाइट टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ स्टार्क ने पूरे किए 60 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ स्टार्क 27.40 की औसत के साथ 62 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। एशेज में लिए 62 में से 29 विकेट स्टार्क ने होम मैचों में लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होम मैचों में स्टार्क की औसत 23 की है। उन्होंने इंग्लैंड में 31.27 की औसत के साथ 33 विकेट लिए हैं। वर्तमान समय में चल रही एशेज सीरीज में स्टार्क 21.28 की औसत के साथ सात विकेट ले चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क के आंकड़े
कुल 63 टेस्ट मैचों में स्टार्क ने 27.40 की औसत के साथ 262 विकेट लिए हैं। वह अब तक 13 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने 262 में से 168 विकेट होम टेस्ट में लिए हैं। घरेलू मैचों में उनका औसत 26.70 का है। स्टार्क ने घर में भारत के खिलाफ सबसे अधिक 35 विकेट लिए हैं। घर से बाहर स्टार्क ने 26.98 की औसत के साथ 88 विकेट लिए हैं।
मजबूत स्थिति में पहुंच गई है ऑस्ट्रेलिया
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहली पारी में 237 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के पास 282 रनों की बढ़त हो गई है। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस (21*) और माइकल नेसेर (2*) क्रीज पर मौजूद हैं।
अब तक एक भी डे-नाइट टेस्ट नहीं हारी है ऑस्ट्रेलिया
डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है और अब उन्होंने खेले अपने सभी आठ टेस्ट जीते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड (दो बार), दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान (दो बार), इंग्लैंड, श्रीलंका और भारत को हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी डे-नाइट टेस्ट अपने घर में ही खेले हैं। उन्होंने अपना पिछला डे-नाइट टेस्ट दिसंबर 2020 में भारत के खिलाफ खेला था और उन्हें उनके न्यूनतम 36 के स्कोर पर ऑल आउट किया था।