
भारतीय विश्व कप टीम के 15 खिलाड़ियों की कैसी है मौजूदा फॉर्म, जानें IPL के आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर चुका है।
विश्व कप से पहले भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीज़न में अपने हुनर का आंकलन करने का बेहतीरन मौका मिला।
साथ ही विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ कैसी है IPL से इसका भी जवाब मिल गया।
आइये जानते हैं विश्व कप टीम के इन खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म कैसी है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों को है प्रदर्शन में सुधार करने की ज़रूरत
कुलदीप यादव, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, विजय शंकर और रविंद्र जडेजा के लिए IPL 2019 कुछ खास नहीं रहा।
ऐसे में 2019 विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों का फॉर्म में आना ज़रूरी है।
कुलदीप यादव ने IPL 2019 में 9 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए। इस बीच कुलदीप की औसत 71.50 की रही जो बेहद खराब है।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने इस सीज़न में 15 मैचों में सिर्फ 13 विकेट लिए।
IPL 2019
केदार जाधव, विजय शंकर और रविंद्र जडेजा ने भी किया औसत प्रदर्शन
केदार जाधव ने 14 मैचों में 18 की औसत से 162 रन बनाए।
विजय शंकर को इस साल SRH ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कराई, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन को काफी निराश किया। शंकर ने 15 मैचों में 244 रन बनाए।
रविंद्र जडेजा ने 16 मैचों में 106 रन और 15 विकेट अपने नाम किए।
विश्व कप में इन खिलाड़ियों का अंतिम 11 में खेलना तय है। ऐसे में इनका फॉर्म आना भारत के लिए ज़रूरी है।
प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक के लिए भी कुछ खास नहीं रहा IPL 2019
दिनेश कार्तिक को विश्व कप के लिए बतौर रिज़र्व विकेटकीपर टीम में चुना गया है, लेकिन ऐसे कयास हैं कि कार्तिक को फिनिशर के तौर पर भी टीम में जगह मिल सकती है। कार्तिक ने इस सीज़न के 14 मैचों में 31.62 की औसत से सिर्फ 253 रन बनाए।
हालांकि, कार्तिक ने आखिरी के कुछ मैचों में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी की और रन बनाए। लेकिन बतौर फिनिशर इस साल कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया।
फॉर्म
शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल और एम एस धोनी
IPL के 12वें सीज़न में केएल राहुल और एम एस धोनी शानदार फॉर्म में हैं। राहुल ने 14 मैचों में 53.90 की औसत से 593 रन बनाए। वहीं धोनी ने 83.20 की औसत से शानदार 416 रन अपने नाम किए।
विराट कोहली (464), रोहित शर्मा (405) और शिखर धवन (521) ने भी इस सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विश्व कप में यही बल्लेबाज़ ही भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे, लेकिन बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन करना भी ज़रूरी है।
प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने किया शानदार प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या विश्व कप में भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। पंड्या मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में हैं।
पंड्या ने IPL 2019 में 402 रन और 12 विकेट अपने नाम किए।
जसप्रीत बुमराह 16 मैच 19 विकेट और मोहम्मद शमी 14 मैच 19 विकेट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वहीं युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 18 विकेट लिए।
2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले तेज़ गेंदबाज़ों का फॉर्म में रहना भारत के लिए अच्छी बात है।
जानकारी
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।