आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का इंग्लैंड में विश्व कप खेलना, बार्मी आर्मी ने दिए संकेत
बॉल टेंपरिंग विवाद में 1-1 साल का बैन झेलने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को इंग्लैंड की धरती पर एक शत्रुतापूर्ण स्वागत की उम्मीद है, जब वे अगले महीने 2019 क्रिकेट विश्व कप का अभियान शुरू करेंगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अनौपचारिक इंग्लिश फैन क्लब बार्मी आर्मी के रूप में पहले ही क्रोध का स्वाद प्राप्त कर लिया है।
विश्व कप जर्सी लांच होने के बाद ट्रोल हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की नई जर्सी लांच की थी। जिसके फोटो ट्विटर पर जारी किए गए थे। इस ट्वीट के एक दिन बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन क्लब बार्मी आर्मी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को ट्रोल कर दिया। बार्मी आर्मी ने फोटोशॉप के ज़रिए वॉर्नर की जर्सी पर धोखेबाज लिख दिया। वहीं पैट कमिंस और नाथन लियोन हाथ में सैंडपेपर के साथ नजर आ रहे हैं।
बार्मी आर्मी ने इस तरह किया ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रोल
बार्मी आर्मी की ये हरकत सिर्फ शुरुआत है
बार्मी आर्मी की इस हरकत से संकेत मिलता है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे इससे भी ज़्यादा हमले हो सकते हैं, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में खेलेगी। वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ कांड में शामिल होने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने गेंद का शेप बदलने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल किया था। बार्मी आर्मी स्पष्ट रूप से इस घटना से आगे नहीं बढ़ी है।
जानिए कौन है बार्मी आर्मी?
बार्मी आर्मी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का एक अर्द्ध-संगठित समूह है। बार्मी आर्मी अपने सदस्यों में से कुछ के लिए अंग्रेजी क्रिकेट टीम के विदेशी दौरों के दौरान, टीम का अनुसरण करने के लिए दौरा पार्टियों की व्यवस्था करती है। टीम के और फैंस जो मैच के दिनों में भीड़ में शामिल होते हैं, वे भी इस समूह से जुड़े होते हैं। इस फैन क्लब को ये नाम ऑस्ट्रेलियन मीडिया द्वारा 1994-95 एशेज़ सीरीज़ के द्वारा दिया गया था।
बार्मी आर्मी की इस हरकत पर ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा, हम इसके लिए तैयार हैं
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "हम इसके लिए तैयार हैं। यदि हम दूसरे विमान से उतर रहे हैं, तो हम तैयार हैं। वर्ल्ड कप शुरू करने के लिए थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन निश्चित रूप से एशेज में काफी कमेंट्री होगी।"
CA को लगता है कि स्मिथ और वॉर्नर के व्यवहार में हुआ है सुधार
2019 क्रिकेट विश्व कप में सभी की निगाहें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर होंगी। ये दोनों खिलाड़ी 12-12 महीने का बैन झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। ये दोनों स्टार खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीज़न में दिखाई दिए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स टीम के मौजूदा माहौल से काफी खुश हैं। उन्हें लगता है कि पिछले साल हुए विवाद के बाद दोनों में काफी बदलाव आया है।