IPL 2022: गुजरात टाइटंस की पूरी टीम, जानिए क्या हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेलने के लिए तैयार गुजरात टाइटंस (GT) ने हाल ही में हुई नीलामी में एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की थी। गुजरात ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान जैसे स्टार्स को पहले ही साइन कर लिया था। नीलामी में उन्होंने अपने 52 करोड़ रुपयों का अच्छा इस्तेमाल किया है। नीलामी के बाद गुजरात की टीम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
इस सीजन पहली बार खेलती दिखेगी गुजरात
CVC कैपिटल ग्रुप ने 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाते हुए नई अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी थी और इसका नाम गुजरात टाइटंस रखा था। नई फ्रेंचाइजी को नीलामी से पहले तीन खिलाड़ी साइन करने की अनुमति मिली थी। अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये देकर साइन किया था। शुभमन गिल (सात करोड़ रुपये) को भी साइन किया गया था। नीलामी के लिए उनके पास 52 करोड़ रुपये शेष थे।
गुजरात ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
गुजरात ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। वह इस टीम के लिए नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा राहुल तेवतिया को भी नौ करोड़ रुपये में खरीदा गया है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस टीम में 6.25 करोड़ रुपये की कीमत में लाया गया है। उत्तर प्रदेश के अनकैप्ड गेंदबाज यश दयाल को भी 3.20 करोड़ रुपये मिले हैं।
ऐसी है गुजरात की टीम
हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन और प्रदीप सांगवान।
ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन
गुजरात के लिए रॉय और गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। शंकर, मिलर और कप्तान पंड्या टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर संभाल सकते हैं। तेवतिया को निचले क्रम में ऑलराउंडर के तौर पर रखा जा सकता है। अभिनव को भी मौका मिल सकता है। फर्ग्यूसन और शमी गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। राशिद खान विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर होंगे। आरोन या दयाल में से किसी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में रखा जा सकता है।