Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टार्क की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे, बने ये रिकार्ड्स
स्टार्क ने झटके पांच विकेट

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टार्क की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे, बने ये रिकार्ड्स

Jul 21, 2021
11:14 am

क्या है खबर?

बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 133 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान एलेक्स कैरी (67) और एश्टन टर्नर (49) की बदौलत 49 ओवर्स के बाद 252/9 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने 123 रनों पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया से अपना वनडे डेब्यू करने वाले जोश फिलिपे (39) ने बेन मैकडरमोट (28) के साथ 51 रनों की साझेदारी कर सधी हुई शुरुआत दिलवाई। इसके बाद कप्तान कैरी ने पांचवे विकेट के लिए टर्नर के साथ मिलकर 104 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज से हेडेन वॉल्श ने पांच विकेट लिए। जवाब में स्टार्क ने पांच विकेट झटककर वेस्टइंडीज को सस्ते में समेट दिया। कप्तान पोलार्ड ने सर्वाधिक 56 रन बनाए।

कैरी और टर्नर

कैरी ने खेली कप्तानी पारी, टर्नर ने किया प्रभावित

अपने पहले वनडे में कप्तानी कर रहे कैरी ने 87 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का पांचवा अर्धशतक पूरा किया। वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए एश्टन टर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 45 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाए और अपना दूसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए।

स्टार्क

स्टार्क ने लिया आठवां फाइव विकेट हॉल

तेज गेंदबाज स्टार्क ने अपने आठ ओवर्स में 48 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें कप्तान पोलार्ड का विकेट भी शामिल था। उनके नाम अब 189 विकेट हो गए हैं। स्टार्क ने विकेटों के मामले में दिलहारा फर्नांडो (187), रविंद्र जडेजा (188) और मोर्ने मोर्कल (188) को पीछे छोड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का आठवां फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्राथ (7) को पीछे छोड़ दिया है।

हेडेन वॉल्श

वॉल्श ने भी लिए पांच विकेट

टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले हेडेन वॉल्श ने पहले वनडे में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी है। उन्होंने अपने 10 ओवर्स के कोटे में 39 रन देकर पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से वंचित किया। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडेन भी फेंका। यह पहला ऐसा मौका है जब एक ही वनडे में तेज गेंदबाज (स्टार्क) स्पिन गेंदबाज (वॉल्श) ने फाइव विकेट हॉल लिया हो।

जानकारी

पोलार्ड ने लगाया 12वां अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, कप्तान पोलार्ड ने कुछ संघर्ष किया और 57 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 12वां अर्धशतक है।