IPL 2022: अहमदाबाद की टीम से जुड़ेंगे हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राशिद खान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बार लीग में 10 टीमें खेलती नजर आएंगी और दो नई टीमों को नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ी साइन करने की छूट मिली है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल नई अहमदाबाद की टीम से जुड़ने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
हार्दिक और राशिद दोनों को 15-15 करोड़ रुपये देगी अहमदाबाद
नई फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए जा रहे तीन खिलाड़ियों के लिए IPL ने क्रमश: 15, 11 और सात करोड़ रुपये की राशि रखी है। हालांकि, ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद दोनों को 15-15 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। तीसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल को सात करोड़ रूपये दिए जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब हार्दिक और राशिद एक टीम में खेलते नजर आएंगे।
क्यों राशिद को SRH ने किया रिलीज?
2022 सीजन की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राशिद को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। रिलीज होने के बाद रिपोर्ट में कहा गया था कि SRH राशिद को दूसरे विकल्प के तौर पर रिटेन करना चाहती थी। हालांकि, राशिद पहले नंबर पर रिटेन होना चाहते थे। पहले नंबर पर रिटेन होने वाले खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपये तो वहीं दूसरे नंबर वाले को 11 करोड़ रुपये मिलेंगे।
पिछले दो सीजन फिटनेस की समस्या के कारण पड़ा था हार्दिक के प्रदर्शन पर प्रभाव
2015 में मुंबई इंडियंस (MI) ने हार्दिक को 10 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। 2018 में MI ने हार्दिक को 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। अगले दो सीजन में हार्दिक ने 29 मैचों में 762 रन बनाए और 32 विकेट भी लिए। हार्दिक अब तक चार बार IPL खिताब जीत चुके हैं। पिछले दो सीजन में फिटनेस के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर सके और उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही।
2018 में KKR से जुड़े थे गिल
गिल को 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1.8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। भारत के लिए 10 टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके गिल को KKR अगले कप्तान के रूप में देख रही थी। हालांकि, KKR के पास रिटेंशन के लिए कई विकल्प मौजूद थे और इसी कारण गिल को रिलीज कर दिया गया। अब तक गिल का IPL में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।