श्रीलंका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दूसरे वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 26 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 47.4 ओवरों के बाद 220/9 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण पूरे 50 ओवर नहीं हो सके और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 44 ओवरों में 216 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
श्रीलंका ने 35 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। हालांकि, कुसल मेंडिस (36) और धनंजय डिसिल्वा (34) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। मध्यक्रम में कप्तान शनाका ने 34 रन बनाकर स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने चार विकेट (4/35) झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के नियमित अंतराल में विकेटों के पतन के बीच स्कोर 132/5 हो गया। मैक्सवेल (30) ने संघर्ष किया लेकिन पूरी टीम 189 पर सिमट गई।
कमिंस ने की उम्दा गेंदबाजी
कमिंस ने 8.4 ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनका श्रीलंका के खिलाफ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। अपने वनडे करियर में उन्होंने चौथी बार कम से कम चार विकेट झटके हैं। कमिंस के अब 71 वनडे में 28.50 की औसत से 115 विकेट हो गए हैं। वहीं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और डेब्यू करने वाले कुहनेमेन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
धनंजय डिसिल्वा ने किया बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए धनंजय डिसिल्वा ने 41 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। डिसिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस के साथ 61 रनों की उपयोगी साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 36 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। डिसिल्वा ने छह ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 26 रन खर्च किए।
करुणारत्ने ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट
श्रीलंका से चमिका करुणारत्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने सात ओवरों में 47 रन देकर स्टीव स्मिथ समेत तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और जीत में अहम भूमिका निभाई।